Meerut Top 5 Hospitals: ये हैं मेरठ के टॉप हॉस्पिटल्स, जहाँ अत्याधुनिक सुविधाओं से लेकर कुशल डॉक्टर्स की टीम भी रहती है मौजूद

Meerut Top 5 Hospitals: मेरठ शहर में आपको कहाँ सबसे बेस्ट हॉस्पिटल मिलेंगें आइये विस्तार से जानते हैं और यहाँ आपको किस-किस तरह की सुविधाएं आपको मिलेंगें इसकी भी पूरी जानकारी आपको बता देते हैं।;

Update:2024-11-13 09:46 IST

Meerut Top 5 Hospitals (Image Credit-Social Media)

Merrut Top 5 Hospitals: जिस देश की स्वस्थ सुविधाएं अच्छी हैं वहां के लोगों का विकास भी तेज़ी से हुआ है। वहीँ कोविड काल में इन हॉस्पिटल्स की कीमत काफी अच्छे से समझ आई। ऐसे में वहीँ उत्तर प्रदेश के शहर मेरठ में कौन से बेस्ट हॉस्पिटल्स हैं और कहाँ आपको सबसे बेहतर स्वास्थ सुविधा मिलेगी वो भी आइये जान लेते हैं।

मेरठ के ये हैं टॉप 5 हॉस्पिटल्स (Merrut Top 5 Hospitals)

आज हम आपको मेरठ के टॉप 5 बेस्ट हॉस्पिटल्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होने के साथ-साथ बेहतरीन डॉक्टर्स और स्टाफ की टीम के साथ आपको कई तरह की सुविधाएं प्रदान करता है। आइये एक नज़र डालते हैं मेरठ के इन टॉप 5 हॉस्पिटल्स की लिस्ट पर।

1 . आनंद हॉस्पिटल (Anand Hospital)

ये अस्पताल कई तरह की आधुनिक सुविधाओं से लैस है जहाँ मरीजों का पूरी तरह से ख़याल रखा जाता है।

पता- ए-1, गढ़ रोड, मेडिकल कॉलेज के पास, दामोदर कॉलोनी, मेरठ, उत्तर प्रदेश 250002

2 . आदियोगी हॉस्पिटल (Adiyogi Hospital)

मंगल पांडे नगर स्थित आदियोगी हॉस्पिटल भी अत्याधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण है साथ ही यहाँ कई अन्य सुविधाएं और मरीजों की उचित देखभाल के लिए कुशल चिकित्सक और स्टाफ 24 घंटे मौजूद रहता है।

पता - सीसीएस यूनिवर्सिटी रोड, रामगढी के पास, मंगल पांडे नगर, रामगढी, मेरठ, उत्तर प्रदेश 250003

3. कैलाशी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं ब्लड बैंक (Kailashi Super Speciality Hospital & Blood Bank)

कंकेरखेड़ा स्थित कैलाशी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं ब्लड बैंक में भी आपको अत्याधुनिक सुविधाएं मिल जायेंगीं।

पता- सी-2 शरदपुरी चरण 2 कंकेरखेड़ा, मेरठ (यूपी), उत्तर प्रदेश 250002

4 . मृत्युंजय हॉस्पिटल (Mrityunjay Hospital)

चिप्पी टैंक रोड स्थित मृत्युंजय हॉस्पिटल मेरठ के टॉप हॉस्पिटलों में से एक है यहाँ मरीजों को काफी सुविधाएं मिलती हैं साथ ही इनके पास अत्याधुनिक उपकरण और सुविधाएं भी मौजूद हैं।

पता- 143, कॉलेज रोड, चिप्पी टैंक रोड, लॉयल बुक डिपो के पास, मेरठ, उत्तर प्रदेश 250001

5 . सुधा अस्पताल एवं ट्रॉमा सेंटर (Sudha Hospital & Trauma Center)

शास्त्री नगर में स्थित सुधा अस्पताल एवं ट्रॉमा सेंटर में आपको 24x7 सुविधाएं प्राप्त होंगीं साथ ही साथ आपको यहाँ का स्टाफ भी बेहद वेल ट्रेनड है। यहाँ आपको कई अन्य सुविधाएं भी मिलेंगीं।

पता- 188, 7, गढ़ रोड, रंगोली मंडप के पास, सेक्टर 7, शास्त्री नगर, मेरठ, उत्तर प्रदेश 250004

Tags:    

Similar News