Premanand Ji Maharaj: पकिस्तान में प्रेमानंद जी महाराज की खूब हो रही है चर्चा, जानिए उनकी तारीफ में क्या कहा यहाँ के मशहूर शायर ने
Premanand Ji Maharaj | Premanand Ji Maharaj News | Premanand Ji Maharaj's Fame Reached Pakistan | Famous Pakistani Shayar Muzdam Khan | Premanand Ji Maharaj Become Famous in Pakistan too | News Track Hindi News | Latest Update Hindi Samachar;
Premanand Ji Maharaj (Image Credit-Social Media)
Premanand Ji Maharaj: वृंदावन के प्रेमानंद महाराज जी की प्रसिद्धी दुनिया भर में फैली हुई है। वह न सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी काफी लोकप्रिय हैं। उनके दर्शन के लिए दूर-दूर से लोग वृंदावन आते हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर भी उनके वीडियो और रील्स छाए रहते हैं। उनके फॉलोवर्स की संख्या लाखों में है। वहीँ आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि प्रेमानंद जी की प्रसिद्धी पाकिस्तान में कितनी ज्यादा है और ऐसा क्या हुआ जिसकी वजह से हम ये कह रहे हैं।
पाकिस्तान में प्रेमानंद जी महाराज की लोकप्रियता
प्रेमानंद महाराज के विचारों से प्रभावित होकर पाकिस्तान के एक शायर ने उनके लिए एक शेर लिखा है। इसके बाद ये कहा जा रहा है कि प्रेमानंद जी महाराज की प्रसिद्धी पाकिस्तान में भी सभी को प्रभावित कर रही है। आपको बता दें पाकिस्तान के जाने-माने शायर मुजदम खान प्रेमानंद महाराज जी के विचारों से बेहद प्रभावित हुए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने एक मुशायरा में प्रेमानंद जी के बारे में कुछ ऐसी बात कह दी है जिसकी तारीफ हर कोई कर रहा है। आइये जानते हैं क्या कहा है पकिस्तान के इस शायर ने।
दरअसल पाकिस्तान के शायर मुजदम खान ने कहा है कि उन्हें भारत के एक स्वामी हैं जो बेहद पसंद हैं जिनका नाम है प्रेमानंद जी महाराज। इसके बाद उन्होंने प्रेमानंद जी के लिए एक शेर पढ़ते हुए कहा कि,"कोई स्वामी प्रेमानंद न वरना, राधा राधा करते-करते राधा हो जाता।"
पाकिस्तान में ही नहीं प्रेमानंद जी महाराज के वीडियो पूरी दुनिया में काफी प्रचलित है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर उनके 21 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोवर्स हैं वहीँ महाराज जी के लिए ऐसा शेर पढ़ने वाले पाकिस्तान के मुजदम खान नौजवान शायरों में शामिल है। वहीं आपको बता दें कि पाकिस्तान के अलावा भारत में भी उनके शेरों की काफी तारीफ की जाती है इंस्टाग्राम पर उनके एक लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं।