Thailand Festival in Indore: इंदौर में करें थाईलैंड के सामान की खरीदारी, यहां लगा है इंटरनेशनल फेस्टिवल

Thailand Theme Festival in Indore: थाईलैंड बहुत ही खूबसूरत जगह है जहां हर कोई घूमने जाना चाहता है। लेकिन अब थाईलैंड की शॉपिंग इंदौर में की जा सकती है।;

Update:2024-08-11 17:19 IST

Thailand International Festival Indore (Photos - Social Media)

Thailand International Festival Indore : थाईलैंड एक ऐसी जगह है जिसका नाम घूमने फिर ने की लिस्ट में हमेशा टॉप पर रहता है। जो लोग विदेश यात्रा पर जाना चाहते हैं वह थाईलैंड जाने का मन एक ने एक बार जरूर बनाते हैं। जब आप थाईलैंड जाएंगे तो आपको अलग संस्कृति, परंपरा, रहन-सहन, खान पान और ढेर सारे बाजार देखने को मिलेंगे। जब भी हम कहीं घूमने जाने का प्लान बनाते हैं तो यह जरुर सोचते हैं कि वहां से हर चीज से खरीद कर लाएंगे। आप में से जिन लोगों ने थाईलैंड जाने का प्लान बनाया होगा। उन्होंने यह जरूर सोचा होगा कि थाइलैंड से वह ढेर सारी शॉपिंग करेंगे और नई-नई चीज खरीद कर लाएंगे। लेकिन आप शॉपिंग करने के लिए आपको थाईलैंड जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। दरअसल मध्य प्रदेश के इंदौर में थाईलैंड इंटरनेशनल फेस्टिवल लगा हुआ है।

थाईलैंड इंटरनेशनल फेस्टिवल की टिकट (Thailand International Festival Tickets)

अगर आप थाईलैंड का सामान खरीदना चाहते हैं तो थाईलैंड इंटरनेशनल फेस्टिवल का ₹50 का टिकट लेकर यहां जा सकते हैं।


कब से कब तक है थाईलैंड इंटरनेशनल फेस्टिवल (When is Thailand International Festival?)

इंदौर के अभय प्रसाद स्टेडियम में यह इंटरनेशनल मार्केट लगे जो 8 से लेकर 11 अगस्त तक चलने वाला है। अगर आपको शॉपिंग करना है तो आप यहां जा सकते हैं।


अन्य देशों के सामान (Goods From Other Countries)

ना सिर्फ थाईलैंड बल्कि आपके यहां अन्य देशों के एक्सक्लूसिव प्रोडक्ट खरीदने का मौका भी मिल जाएगा। आप यहां ईरान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, कोरिया, तुर्की जैसे देशों का एक्सक्लूसिव सामान खरीद सकते हैं। अफगानिस्तान के ड्राई फ्रूट हो गया तुर्की की शानदार स्वीट्स आप यहां सब कुछ खरीद सकते हैं। वूमेन एक्सेसरीज, थाईलैंड फुटवियर, किड्स गेमिंग प्रोडक्ट भी आप ले सकते हैं। अगर आपको डेकोरेटिव आइटम्स पसंद है तो आप वह भी ले सकते हैं। नोवेल्टी आइटम भी यहां पर मिल जाएंगे। हैंडलूम, फर्नीचर समेत कई सारे आइटम्स मिल जाएंगे।

Tags:    

Similar News