इस दिन करते हैं चंद्र दर्शन तो मिलेगी सारे कष्टों से आपको मुक्ति

Update:2017-05-27 17:04 IST

लखनऊ: 25 मई को अमावस्या थी। अमावस्‍या के बाद पहली बार 27 मई को चंद्रमा आकाश पर दिखाई देगा। जिसे चंद्र दर्शन कहा जाता है। हिंदू धर्मानुसार इस समय चंद्रमा का दर्शन करना अत्‍यंत फलदायक होता है। अमावस्‍या के बाद 27 मई 2017 शनिवार को ज्येष्ठ माह की द्वितीया को चंद्रमा दिखाई देगा। इस दिन चंद्र दर्शन का सर्वोत्‍म मुहूर्त 19:07 से 20:49 के बीच है।

आगे...

इस समय पूजा करने से सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है। चंद्रमा बुद्धि और ज्ञान के देवता है इसीलिए इस दिन चंद्र दर्शन करने से विद्या का आशीर्वाद प्राप्‍त होता है। साथ ही इस दिन चंद्र दर्शन करने से सौभाग्‍य और संपत्‍ति की प्राप्‍ति होती है।

आगे...

शनिवार का चंद्र दर्शन करके पूजा करने से पहले दिन भर व्रत करें और शाम का स्‍नान करके चंद्रमा को जल, रोली और अक्षत चढ़ा कर पूजा करें। इसके बाद फल और मिठाई आदि का भी दान करें।

Tags:    

Similar News