तलाक से पहले ही मैडम तुसाद म्यूजियम में अलग हुए एंजेलिना जोली और ब्रैड पिट

ब्रेंजलीना के नाम से मशहूर ब्रैड पिट और एंजेलिना जोली के डिवोर्स लेने का फैसले के बाद जोली और पिट के मोम के स्टैचू को मैडम तुसाद म्यूजियम ने अलग कर दिया है। मैडम तुसाद म्यूजियम ने अपने ट्विटर अकाउंट से यह जानकारी साझा की है। गौरतलब है कि एंजेलि‍ना ने 19 सितंबर को ब्रैड पिट से तलाक के लिए अर्जी दाखिल की थी। एंजेलि‍ना और पिट ने 10 साल साथ रहने के बाद साल 2014 में शादी की थी।

Update:2016-09-21 21:35 IST

लॉस एंजेलेसः 'ब्रेंजलीना' के नाम से मशहूर ब्रैड पिट और एंजेलिना जोली के तलाक लेने का फैसले के बाद जोली और पिट के मोम के स्टैचू को मैडम तुसाद म्यूजियम ने अलग कर दिया है। मैडम तुसाद म्यूजियम ने अपने ट्विटर अकाउंट से यह जानकारी साझा की है। गौरतलब है कि एंजेलि‍ना ने 19 सितंबर को ब्रैड पिट से तलाक के लिए अर्जी दाखिल की थी।

क्यों ले रहीं तलाक?

-बताया जा रहा है कि 41 साल की एंजेलिना जोली ने बीते सोमवार को डिवोर्स से जुड़े दस्तावेज दाखिल किए हैं।

-उन्होंने छह बच्चों की देखरेख की जिम्मेदारी भी कोर्ट से मांगी है।

-एंजेलिना ने कहा है कि ब्रैड अपने बच्चों से मिल सकेंगे।

-सूत्रों के मुताबिक ब्रैड पिट बच्चों की देखरेख ठीक से नहीं कर रहे थे।

-इससे एंजेलिना काफी वक्त से उनसे नाराज थीं।

-दोनों के बीच समस्याओं की अफवाहें वैसे कई महीने से उड़ रही थीं।

10 साल प्रेम के बाद की थी शादी

-एंजेलिना जोली और ब्रैड पिट ने 10 साल प्रेम के बाद अगस्त 2014 में शादी की थी।

-एंजेलिना इससे पहले दो और शादियां कर चुकी थीं।

-शादी के तीन साल बाद 1999 में उनका तलाक एक्टर जॉनी ली मिलर और शादी के दो साल बाद 2002 में उनका तलाक एक्टर बिली बॉब थॉर्नटन से हुआ था।

-वहीं, पिट की एंजेलिना से दूसरी शादी थी।

-इससे पहले साल 2000 में जेनिफर एनिस्टन से शादी के बाद उन्होंने 2005 में उन्हें तलाक दे दिया था।

अगली स्लाइड में देखिए मैडम तुसाद म्यूजियम का ट्वीट

मैडम तुसाद म्यूजियम की तरफ से किए गए पोस्ट में लिखा है

-हम उस खबर को फॉलो कर रहे हैं जिसने दुनियाभर में सेलेब्रिटी फैंस को हैरानी में डाल दिया है।

-हम पुष्टि करते हैं कि हमने ब्रैड पिट और एंजेलि‍ना के पुतलों को अलग कर दिया है।



Similar News