STYLE: कुछ हैवी कुछ लाइट, ये हैं आपको डिफरेंट लुक देने वाले हेयर स्टाइल

Update:2017-01-24 16:23 IST

लखनऊ: साधरणतया लड़कियों को अपने बालों के साथ एक्सपेरिमेंट करना अच्छा लगता है और बालों को लेकर वे लुक चेंज भी करती रहती है। लेकिन समय की कमी के कारण यह कभी-कभी संभव नहीं हो पाता तो इससे परेशान होकर वे हेयर कट लेती है। कुछ ऐसे हेयरस्टाइल के बारे में बता रहे हैं जो बिना कट के कम समय में भी बेहतर लुक देते है और कुछ पार्टी वियर हेयक स्टाइल जिस अपनाकर आप शादी या किसी भी समारोह में खुद को खास बना सकती है।

आगे देखें डिफरेंट लुक देने वाले हेयर स्टाइल....

देखिए ये हेयर स्टाइल जितना देखने में हैवी है उतना ही आपके बालों को भी हैवी बनाता है। इससे बनाकर सचमुच में आप सबसे अलग दिखेंगी। इसमे रबर की मदद से ऊपर से थोड़ी-थोड़ी चोटी बनाई जाती है।

आगे देखें डिफरेंट लुक देने वाले हेयर स्टाइल....

ये रोज स्टाइल आपको देगा सबसे अलग और खास लुक। लेकिन ये स्टाइल लंबे बालों में ज्यादा फबता है। इसमें ऊपर से थोड़े बालों लेकर रबड़ से बांधकर चोटी बनाई जाती है। जहां रबर से बालों को बांधते है वहां फ्लावर भी बना सकते हैं।

आगे देखें डिफरेंट लुक देने वाले हेयर स्टाइल....

ये फ्रेंच स्टाइल की तरह है। इसमें बालों में पतली पतली चोटियां बनाई जाती है।

आगे देखें डिफरेंट लुक देने वाले हेयर स्टाइल....

इस स्टाइल में आप फ्रेंच चोटी की तरह ही चोटी दो भागों में बना सकती है और इसे जिक जैग स्टाइल में बना कर अलग दिख सकती है।

आगे देखें डिफरेंट लुक देने वाले हेयर स्टाइल....

इस स्टाइल में बालों में हल्की-हल्की पतली चोटियां की जाती है और उन चोटियों को आप छोटे-छोटे पिन से सजा सकती है।

आगे देखें डिफरेंट लुक देने वाले हेयर स्टाइल....

 

ये हेयरस्टाइल आपके बालों को एक बेहतर क्यूट लुक देता हैं। इतना ही नहीं ये स्टाइल बड़ी ही आसानी से बन जाता हैं। इसे बनाने के लिए सबसे पहले बालों को पिन कर दें। इन बॉबी पिन्स को छुपाने के लिए आप हेयर किल्पस का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। इन पिन्स को आप ऊपर से ही क्रिस कॉस करते हुए एक तरफ से दूसरी तरफ पिन कर दें।

बन हर किसी के बालों को सूट करते हैं, लेकिन यह अच्छे से बनाना किसी को नहीं आता। बन बनाने के लिए अपने बालों में एक ऊंची पोनीटेल बना लें और मेसी लुक देने के लिए इसे ऊपर की तरफ उठा लें और नीचे की तरफ से बालों को ब्रश कर दें और इसके बाद बालों को घुमाकर बन बना लें।

आगे देखें डिफरेंट लुक देने वाले हेयर स्टाइल....

यह स्टाइल सुबह के समय काफी पर्फेक्ट बनता है, जब आपके पास ब्लो ड्राई करने का समय नहीं होता तो आप इस स्टाइल के साथ जा सकती हैं। बालों की जड़ों में थोड़ा सा जेल लगा लें और फिर अपनी उंगलियों से बालों को पीछे की तरफ को कोम्ब करें। यह स्टाइल आपको बोल्ड लुक देता है।

आगे देखें डिफरेंट लुक देने वाले हेयर स्टाइल....

कई लड़कियों का यह मानना है कि पोनीटेल उनके लुक को बोरिंग कर देती हैं। अपने बेकार बालों को एक सिम्पल स्टाइल में पिनअप करें। एक अच्छे कंघे के इस्तेमाल से आप अपने क्राउन को पतले सेक्शन्स में बांट ले और बैककाम्ब करें। ताकि आपके बालों का वॉलयूम ज्यादा लगे। इसके बाद बालों को इकट्ठा करें और एक लूस मिड हाई पोनीटेल बनाएं। पोनी के हेयर टाई को छिपाने के लिए बालों का काफी पतला सा सेक्शन लें और उसे पोनी के बेस से अच्छे से लपेट लें।

आगे देखें डिफरेंट लुक देने वाले हेयर स्टाइल....

इस स्टाइल को आपने आलिया भट्ट से लेकर काइली जेनर तक हर किसी को बनाए देखा होगा। इस बन की खासियत यह है कि यह हेयरस्टाइल हर किसी पर सूट करता है। खासतौर पर तब जब आपके अपने बालों को कर्ल किए हुए हो। इसके लिए बालों को पीछे की तरफ ले जाएं और बालों को ट्विस्ट कर एक ढीला ढाला बन बना लें। इसके बाद बन में वेव्स बनाने के लिए कुछ बालों को लूस छोड़ दें। .

Tags:    

Similar News