फैशन के लिए फेमस फ्रांस में होगा बेहद पतली मॉडल्स पर बैन, मिलेगी ये सजा
फैशन कंट्री के नाम से फेमस फ्रांस में एक ऐसा नया कानून पास किया गया है जिससे अब जरूरत से ज्यादा पतली मॉडल्स पर बैन लग जाएगा। मॉडल्स को अब मॉडलिंग से पहले डॉक्टर का सर्टिफिकेट लेना अनिवार्य होगा।
पेरिस: फैशन कंट्री के नाम से फेमस फ्रांस में एक ऐसा नया कानून पास किया गया है जिससे अब जरूरत से ज्यादा पतली मॉडल्स पर बैन लग जाएगा। मॉडल्स को अब मॉडलिंग से पहले डॉक्टर का सर्टिफिकेट लेना अनिवार्य होगा। जिसमें अपनी हेल्थ और बॉडी मॉस इंडेक्स (बीएमआई) के बारे में जानकारी देनी होगी। विशेषज्ञों के मुताबिक, मॉडल्स का बीएमआई स्वस्थ मनुष्य के मुकाबले कम होता है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एनोरेक्सिया नामक बीमारी से लड़ने के लिए इस कानून को लाया गया है। इस नए कानून से ये साफ हो गया है कि आवश्यकता से अधिक पतली मॉडल्स अब किसी इवेंट में पार्टिसिपेट नहीं ले सकेंगी। यही नहीं, इस कानून का उल्लंघन करने वाली कंपनियों पर 75 हजार यूरो के जुर्माने या 6 महीने की जेल का प्रावधान किया गया है।
इस तरह का कानून लाने वाला फ्रांस पहला देश नहीं है। इससे पहले इटली, स्पेन और इज्राइल इस तरह के कानून पास कर चुके हैं। फ्रांस में एनोरिक्सया से प्रभावित लोगों की संख्या 30 से 40 हजार के बीच है। जिसमें 90 फीसदी महिलाएं हैं।
यह भी पड़ें ... मां को था ब्रेस्ट कैंसर, 18 साल के बेटे ने बना दी ऐसी अनोखी ‘ब्रा’, जानिए क्या है खूबी