PHOTOS: चिलचिलाती गर्मी से बौखलाया घोड़ा, शीशा तोड़ कार के अंदर जा घुसा

भयंकर गर्मी से इंसान तो इंसान जानवर भी परेशान है। इसका नजारा रविवार को जयपुर में देखने को मिला जहां गर्मी से बिदका घोड़ा चलती कार का शीशा तोड़कर अंदर जा घुसा।;

Update:2017-06-05 13:41 IST
PHOTOS: गर्मी से बौखलाया घोड़ा, शीशा तोड़ कार के अंदर जा घुसा

जयपुर: भयंकर गर्मी से इंसान तो इंसान जानवर भी परेशान है। इसका नजारा रविवार को जयपुर में देखने को मिला जहां गर्मी से बिदका घोड़ा चलती कार का शीशा तोड़कर अंदर जा घुसा। हादसे में कार का ड्राइवर जख्मी हो गया।

क्या है मामला ?

-दरअसल जयपुर में रविवार दोपहर एक तांगेवाले ने अपना घोड़ा सड़क किनारे बांध दिया।

-चिलचिलाती धूप और भयंकर गर्मी घोड़ा बर्दाश्त नहीं कर पाया।

-घोड़े ने रस्सी तोड़ दी।

-उसके मुंह पर चारे की जो पोटली बंधी थी, भागने के कारण उसकी आंखों पर चढ़ गई।

-गर्मी से बेहाल घोड़े को कुछ दिखाई नहीं दिया और वह बौखला गया।

-वह सड़क पर इधर-उधर भागने लगा।

-इस दौरान वह दो बाइक से भी टकराया, जिसमें बाइक सवार भी जख्मी हो गए।

-घोड़े की अंधाधुंध दौड़ते देख सड़क पर चल रहे लोग घबरा गए।

विंड स्क्रीन तोड़ कार के अंदर घुस गया घोडा

-घोड़े पर पानी फेंका गया, मगर वह काबू में नहीं आया।

-इसी बीच पंकज जोशी नाम के शख्स कार से जा रहे थे, तभी भागता हुआ घोड़ा सामने बोनट से आ टकराया।

-वे कुछ समझ पाते, इसके पहले ही घोड़ा उनकी कार की विंड स्क्रीन तोड़ते हुए कार के अंदर घुस गया।

-इस हादसे में पंकज जोशी घायल हो गए।

-किसी तरह वहां मौजूद लोगों ने घोड़े को कार से बाहर निकाला।

-इसके बाद घोड़े को वेटरनरी टीम बुलाकर इलाज के लिए भेज दिया।

आगे की स्लाइड्स में देखिए फोटोज

Tags:    

Similar News