VIDEO: पकड़ी गई चोरी तो गाड़ी के सामने लेटकर कुछ यूं शुरू की अपने आसुंओं की ड्रामेबाजी
परिवहन विभाग की बस में विदआउट टिकट का खेल कैसे चल रहा है। उसे देख आप हैरान रह जाएंगे।;
आगरा: परिवहन विभाग की बस में विदआउट टिकट का खेल कैसे चल रहा है। उसे देख आप हैरान रह जाएंगे। दरअसल आगरा महानगर बस सेवा में टिकट की धांधलेबाजी का खुलासा मंगलवार (28 मार्च) को उस समय हुआ जब महानगर बस सेवा का कंडक्टर सवारियों का टिकट न बनाकर पैसे अपनी जेब में भरता पकड़ा गया। चेकिंग टीम के अधिकारी ने जब बस में बैठी सवारी और टिकट का मिलान किया तो अधिकारी भी दंग रह गया। अधिकारी ने कंडक्टर से टिकट मशीन अपने कब्जे में ले ली। जिसके बाद कंडक्टर ने हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें ... देखिए कैसे अब CM योगी के सफाई अभियान में लिया जा रहा है ऊपर वाले का सहारा
गाड़ी के सामने लेटा कंडक्टर
जब चेकिंग टीम के अधिकारी कंडक्टर की मशीन जब्त कर जाने लगे तो कंडक्टर चेकिंग टीम की गाड़ी के सामने आकर लेट गया और आत्महत्या की धमकी देने लगा। यह ड्रामा काफी देर तक चलता रहा। इस दौरान वहां लोगों का तांता लग गया।
यह भी पढ़ें ... गाड़ियों से अवैध वसूली का वीडियो हुआ वायरल, पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन
क्या है पूरा मामला ?
-मामला आगरा फतेहाबाद रोड पर चल रही जेएनएनयूआरएम की बस का है।
-परिवहन विभाग की टीम एक स्थान पर चेकिंग कर रही थी।
-उसी समय बस संख्या यूपी 80 9268 गुजरी।
-जब बस में चेकिंग की गई तो 17 सवारी बिना टिकट के पाई गईं।
-चेकिंग टीम ने कंडक्टर पर कड़ी कार्रवाई के लिए निर्देश दिए हैं।
-आरोपी कंडक्टर का नाम मनीष शर्मा है।
अगली स्लाइड में देखिए वीडियो