शामली: बारिश के कारण गिरा मकान, ईद की खुशियां बदली मातम में

Update:2017-09-02 14:46 IST

शामली: शामली में ईद की खुशियां उस समय मातम में बदल गईं, जब एक मकान भरभरा कर गिर गया। जिसके नीचे दर्जनों लोग होने की आशंका जताई जा रही है। दो लोगों को निकाल लिया गया है, जिनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है और राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है।

यह भी पढ़ें: बिहार में बकरीद की धूम, लोगों ने नमाज अता कर दी एक-दूसरे को मुबारकबाद

क्या है पूरा मामला

-दरअसल आपको बता दें कि मामला जनपद शामली के कांधला थाना क्षेत्र के कस्बे के मोहल्ला जन्नत कालोनी का है, जहां पर लोग ईद की खुशियां मना रहे थे।

-तभी मकान अचानक भरभरा कर गिर गया और ईद की खुशियां मातम में बदल गईं।

-शामली में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिसके चलते दीवार में पानी जाने से आज अचानक ये हादसा हुआ।

यह भी पढ़ें: ईद-उल-अजहा : योगी के गढ़ में कुछ ऐसे नजर आई बकरीद की धूम

-जिसके नीचे दर्जनों लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है।

-दो महिलाओं और पुरुषों को बाहर निकाल लिया गया है, जिनको गंभीर हालत के चलते हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

-राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है और हजारों की संख्या में लोग और पुलिस प्रशासन राहत और बचाव कार्य में लगे हुए हैं।

Tags:    

Similar News