करवा चौथ के मौके पर पत्नी को लेकर घिरे PM मोदी, लोगों ने पूछा- #जशोदा_कैसे_न_जले

देशभर में बुधवार को जहां करवा चौथ का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। ऐसे में इस त्योहार को लेकर सोशल मीडिया साइट ट्वीटर पर पर एक अलग ही ट्रेंड देखने को मिला। करवाचौथ के दिन ट्विटर पर पीएम मोदी का मजाक उड़ाने के लिए #जशोदा_कैसे_न_जले ट्रेंड हुआ। बता दें कि जसोदा बेन पीएम मोदी की पत्नी हैं। दरअसल यह ट्वीट इसलिए किया गया क्योंकि पीएम मोदी अपनी पत्नी जशोदा बेन (62) से पिछले कई सालों से अलग रह रहे हैं। जशोदा बेन रिटायर टीचर हैं। अभी वह मेहसाणा के ऊंझा कस्बे में रहती हैं। साल 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान ही जशोदाबेन के बारे में लोगों को पता लगा था। उस समय हलफनामा भरते वक्‍त मोदी ने उनके बारे में जानकारी दी थी।

Update:2016-10-19 16:11 IST

लखनऊ : देशभर में बुधवार को जहां करवा चौथ का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। ऐसे में इस त्योहार को लेकर सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर एक अलग ही ट्रेंड देखने को मिला। करवाचौथ के दिन ट्विटर पर पीएम मोदी का मजाक उड़ाने के लिए #जशोदा_कैसे_न_जले ट्रेंड हुआ। बता दें कि जसोदा बेन पीएम मोदी की पत्नी हैं। दरअसल यह ट्वीट इसलिए किया गया क्योंकि पीएम मोदी अपनी पत्नी जशोदा बेन (62) से पिछले कई सालों से अलग रह रहे हैं। जशोदा बेन रिटायर टीचर हैं। अभी वह मेहसाणा के ऊंझा कस्बे में रहती हैं। साल 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान ही जशोदाबेन के बारे में लोगों को पता लगा था। उस समय हलफनामा भरते वक्‍त मोदी ने उनके बारे में जानकारी दी थी।

आगे की स्लाइड्स में देखिए TWEETS





























यह भी पढ़ें .... सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं ये PHOTOS, केजरीवाल करवा चौथ पर ऐसे तोड़ेंगे अपना व्रत

Tags:    

Similar News