VIDEO हुआ वायरल, जब चर्च में ईसा मसीह ने खोली आंखें

Update:2016-08-12 18:05 IST
VIDEO हुआ वायरल, जब चर्च में ईसा मसीह ने खोली आंखें
  • whatsapp icon

लखनऊ: आजकल राजनीति खबरों से हटकर मीडिया में भूत-प्रेतों का वर्चस्व बना हुआ है। आए दिन खबरिया चैनलो में भूत-प्रेत की कहानी और अजीबोगरीब वीडियो वायरल होते हैं। इस बार अंधविश्वास की ये घटना इंडिया की नहीं बल्कि मोक्सिको की है। इस बार सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें जीसस क्राइस्‍ट की मूर्ति की बंद आंखें खुलती नजर आ रही हैं। ये घटना मेक्सिको के एक चर्च की है। वैसे इस वीडियो की सच्चाई में संदेह है।

यहां की पैरानॉर्मल एक्‍सपर्ट इवान एश्‍कैमिला ने वीडियो सच बताया है और कहा है कि इसके साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है। उनका दावा है कि कई बार देखने के बाद पादरियों ने इस वीडियो को लेकर कहा कि सच में जीसस ने आंखें खोली थीं।

Full View

सौजन्य:Bandicam.com

डेलीमेल की एक रिपोर्ट के अनुसार, रोमन कैथोलिक चर्च ने इस वीडियो को देखने तक से इनकार कर दिया। लोगों का मानना है कि इस वीडियो में एनिमेशन का इस्‍तेमाल हुऐ है। इसलिए ईसा मसीह को आंखें खोलते हुए दिखाया गया है। यूट्यूब पर इस वीडियो पर यूजर ने कहा, चर्च में बिना किसी मकसद के कोई वीडियो क्‍यों बनाएगा? इस तरह की घटना विश्वास और उसके होने की संभावना बहुत कम है।

Tags:    

Similar News