कल है JEE एडवांस्ड परीक्षा, लास्ट मिनट में तैयारी के लिए ये रहें टिप्स
ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) एडवांस्ड 2017 में अब एक ही दिन बचा है। परीक्षा 21 मई को आयोजित होने वाली है। आईआईटी की तैयारी में जुटे छात्र अगर नर्वस है तो, ये समय बैचेन रहने का नहीं बल्कि मांसिक तौर से मजबूत और कॉन्फिडेंट रहें। इस समय छात्र प्लैनिंग के साथ काम करें, वहीं आपकों कामयाबी दिलाएगी। हम आपको बताने जा रहे हेै एग्जाम के लास्ट मिनट में किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, जिससे छात्र अच्छे से परीक्षा दे सकें।
नई दिल्ली : ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) एडवांस्ड 2017 में अब एक ही दिन बचा है। परीक्षा 21 मई को आयोजित होने वाली है। आईआईटी की तैयारी में जुटे छात्र अगर नर्वस है तो, ये समय बैचेन रहने का नहीं बल्कि मांसिक तौर से मजबूत और कॉन्फिडेंट रहें। इस समय छात्र प्लैनिंग के साथ काम करें, वहीं आपकों कामयाबी दिलाएगी। हम आपको बताने जा रहे हेै एग्जाम के लास्ट मिनट में किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, जिससे छात्रों को से परीक्षा देने में आसानी हो।
अधिक जानकारी के लिए आगे की स्लाइड्स मेंं जाएं...
लास्ट मिनट में इन बातों का गौर करें...
-परीक्षा में कुछ ही घंटे बचे है, ज्यादा हड़बड़ी न करें और NCERT की टेक्स्टबुक से रिवीजन करें।
-अगर आप एग्जाम देने जाएं तो सभी डॉक्यूमेंट्स ले जाना बिल्कुल ना भूलें।
-Mock papers हल करें। इसके साथ ही प्रश्न के कॉन्सेप्ट को समझें।
-कल एग्जाम में क्या होगा? इस सवाल को कल पर ही छोड़ दें और आराम से रहें।
-परीक्षा के एक दिन पहले अगर आपको लगता है कि आप सब भूल रहे है, तो परेशान न हो और पॉजीटिव होकर काम करें।
-अगर एग्जाम में आप से प्रश्न हल नहीं हो पा रहा है, तो आगे बढ़ें और उन सवालों को करें जो आसानी से सॉल्व हो रहे हो।
-जेईई एडवांस्ड में नेगेटिव मार्किंग होती है, इसलिए हर एक प्रश्न को ध्यान से पढ़कर हल करें।
-परीक्षा देते समय किसी भी तरह की हड़बड़ी ना करें।
-प्रश्नों के उत्तर देनें में सावधानी बरतें, क्योंकि हर एक सवाल का सही जवाब आपको आईआईटी पहुंचने में मदद करेगा।