भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि पर जमकर खेली लट्ठमार होली, फोटोज में देखें संतरंगी छटा
मथुरा-वृंदावन के प्रमुख मंदिरों में श्रद्धालुओं ने अपने आराध्य के साथ जमकर गुलाल की होली खेली। श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर सुबह हुए सांस्कृतिक आयोजनों के बाद शाम को लठामार होली खेली गई। वहीं वृंदावन में श्रद्धालुओं ने पंचकोसीय परिक्रमा लगाने के साथ ही प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में जमकर गुलाल की होली खेली।
मथुरा : भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि मथुरा और क्रीड़ास्थली वृंदावन में बुधवार को रंगभरनी एकादशी पर रंग और गुलाल से सतरंगी छटा का नजारा देखने को मिला।
मथुरा-वृंदावन के प्रमुख मंदिरों में श्रद्धालुओं ने अपने आराध्य के साथ जमकर गुलाल की होली खेली। श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर सुबह हुए सांस्कृतिक आयोजनों के बाद शाम को लठामार होली खेली गई। वहीं वृंदावन में श्रद्धालुओं ने पंचकोसीय परिक्रमा लगाने के साथ ही प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में जमकर गुलाल की होली खेली।
रंगभरनी एकादशी पर श्रीकृष्ण जन्मस्थान के लीलामंच पर सांसस्कृति कार्यक्रमों में राधाकृष्ण के स्वरुपों ने फूलों की होली खेली। वहीं अन्य कलाकारों ने चरकुला नृत्य और मयूर नृत्य की प्रस्तुति से यहां उमड़े श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। शाम को राधारानी के गांव रावल से आए हुरियारों और हुरियारिनों के बीच लोक गीतों के गायन के साथ ही लठामार होली खेली गई।
इस दौरान स्वचालित यंत्रों से फूल और गुलाल अद्भुत छटा बिखेर रहे थे। वहीं सुबह से ही वृंदावन में श्रद्धालुओं ने पंचकोसीय परिक्रमा करने के साथ ही खूब गुलाल उड़ाया। राधा-कृष्ण के जयकारों के साथ परिक्रमा लगाई। इसके साथ ही श्रद्धालुओं ने अपने आराध्य बांके बिहारी जी के साथ भी जमकर होली खेली।
आगे की स्लाइड्स में देखें होली से संबंधित तस्वीरें...