जल्द बिक सकता है माइक्रो ब्लॉगिंग साइट 'ट्विटर', खरीददारों की रेस में गूगल भी
नई दिल्ली: माइक्रो ब्लॉगिंग साइट 'ट्विटर' जल्द ही बिकने जा रहा है। ऐसा दावा बिजनेस न्यूज चैनल सीएनबीसी की रिपोर्ट में किया गया है। इस रिपोर्ट के मुताबिक इसे खरीदने में बहुत सी कंपनियां दिलचस्पी दिखा रही हैं।
सीएनबीसी चैनल का दावा
-चैनल ने बताया कि इसके खरीददारों में गूगल और सेल्सफोर्स डॉट कॉम प्रमुख है।
-हालांकि ट्विटर, गूगल और सेल्सफोर्स डॉट कॉम तीनों में से किसी ने भी अब तक इस पर कोई कमेंट नहीं दिया है।
-चैनल के मुताबिक, सेल्सफोर्स का शेयर 3 प्रतिशत से ज्यादा नीचे गिरा है।
-जबकि एल्फाबेट का 0.25 प्रतिशत नीचे गिरा है।
ये भी पढ़ें ...मोहन को आजाद देख फूलकली हुई खुश, FREEDOM लिखा झंडा हिलाकर किया स्वागत
2013 में पब्लिक होने के बाद सबसे कम रेवेन्यू
-ट्विटर के निराशाजनक यूजर एंगेजमेंट के कारण इसकी बिकने की खबरें हाल के दिनों में आई है।
-कुछ दिनों पहले आई तिमाही रिपोर्ट में ट्विटर ने सबसे कम रेवेन्यू दर्ज कराई है।
-फेसबुक, इंस्टाग्राम और स्नैपचैट को एडवर्टिजमेंट और सोशल मीडिया यूजर्स दोनों ही बहुत मिलते हैं।
-अब ऐसे में निवेशकों को चिंता इस बात की है कि ट्विटर इनके सामने कब तक अकेले टिक पाएगा।
ये भी पढ़ें ...शाओमी का यह फोन दे सकता है आईफोन को टक्कर, जानें क्या हैं इसकी खासियतें