नई दिल्ली : पीएम मोदी ने दावा किया था कि नोटबंदी के 50 दिन बाद से लोगों राहत मिलना शुरू हो जाएगी। और कुछ हद तक उनका ये दावा पूरा होता नज़र भी आ रहा है। जी हाँ ,जहां लोगों को राहत देते हुए RBI ने कैश विधड्रावल की सीमा 2500 से 4500 कर दी। वहीँ पीएम मोदी ने लोगों को भीम ऐप का तोहफा भी दिया।
अब आपको शॉपिंग करने के लिए डेबिट कार्ड ,क्रेडिट कार्ड और पेटीएम जैसे ई-वॉलेट की ज़रुरत नहीं होगी। अब आप अपने आधार नंबर के ज़रिए अंगूठा लगाकर दुकानदार को पेमेंट कर सकेंगे। पीएम मोदी ने शुक्रवार को भीम ऐप लांच किया है। उनका कहना है कि आपका अंगूठा ही आपका बैंक होगा। इस नए ऐप से पेमेंट के लिए अब प्लास्टिक मनी जैसे डेबिट कार्ड ,क्रेडिट कार्ड ,POS मशीन ,मोबिक्विक जैसे मोबाइल वॉलेट की ज़रुरत नहीं होगी।
आगे की स्लाइड में पढ़ें कैसे काम करता है भीम ऐप ...
ऐसे यूज करें भीम ऐप
दुकानदार के फ़ोन में भीम ऐप होगा।आपको इसमें अपना आधार नंबर डालकर बैंक का चुनाव करना होगा जिसमे आपका खाता है। और आखिरी में पासवर्ड के तौर पर अपना अंगूठा लगाना होगा। और इस तरह आपका पेमेंट हो जाएगा।
नहीं लगेगी कोई फीस
भीम ऐप यूज करने के लिए आपको कोई भी अलग चार्जेज नहीं देने होंगे। जबकि क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते वक़्त आपको फीस देनी पड़ सकती है।
मोदी ने किया दावा ,दुनिया का पहला ऐप
पीएम मोदी का दावा है कि भीम ऐप अपनी तरह का एक लौता ऐसा ऐप है। जो बिना इंटरनेट के भी काम करेगा। इसे USSD और UPI के फीचर को मिला के बनाया गया है। इसके ज़रिये देश के हर व्यक्ति के लिए डिजिटल ट्रांजैक्शन करना आसान हो जाएगा।