पीएम मोदी बन रहे योगगुरू, ट्विटर पर की अपील, करो आज से योगा शुरू

Update: 2016-06-05 07:10 GMT

लखनऊ: पूरे देश भर में 21 जून को होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की लहर है। एक तरफ जहां कुछ लोग योग को लेकर विवादित बयान दे रहे हैं, वहीं देश के पीएम मोदी सबको योग के फायदे बताने में लगे हुए हैं।

-बता दें कि पीएम मोदी आजकल सबको योग से होने वाले बेनेफिट्स के बारे में बता रहे हैं।

-वे न केवल खुद हर रोज योग को फॉलो कर रहे हैं, बल्कि दूसरों से भी इसे फॉलो करने की अपील कर रहे हैं।

-कुछ घंटों पहले ट्विटर पर अपलोड किए गए वीडियो में उन्होंने कपालभाति के फायदे बताए हैं।

-इसके साथ ही उन्होंने इस आने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आसन और प्राणायाम को भी लोगों में फ़ैलाने की बात कही है।

-पीएम मोदी का कहना है कि अगर देश को तरक्की के रास्ते पर ले जाना है तो सबसे पहले खुद को स्वस्थ बनाना होगा।

-खुद को स्वस्थ बनाने के लिए योग एक बेहतर जरिया है।

-आजकल पीएम मोदी पांच देशों के दौरे पर हैं।

Tags:    

Similar News