खाने का बढ़ जाता था स्वाद, जब कुछ इस तरह अपने हाथ से खिलाती थीं प्यारी अम्मा
चेन्नई: तमिलनाडु की मुख्यमंत्री और सबकी प्यारी अम्मा यानि कि जयललिता भले ही अब इस दुनिया में ना हों, लेकिन गरीबों और बच्चों के दिल में वो हमेशा जिंदा रहेंगी। उनकी वजह से तमिलनाडु में न जाने कितने ही घर रोशन हुए। कई सपनों को अपनी मंजिल मिली और अनाथ बच्चों को उनकी 'अम्मा' मिल गई। जयललिता गुजरते वक्त के साथ एक ऐसी शख्सियत बन गई, जिनके साथ लाखों चेहरे मुस्कुराते थे और अगर उन्हें तकलीफ हुई तो गम हर चेहरे पर नजर आता था। 'अम्मा' में किसी को भगवान का भेजा हुआ दूत नजर आता था तो किसी को आसमान से उतरा हुआ फरिश्ता। यही वजह है कि जब यह खबर आई कि उनकी प्यारी अम्मा नहीं रहीं तो हर आंख नम हो गई। यहां newstrack.com आपको जयललिता की कुछ ऐसी रेयर फोटोज दिखाने जा रहा है, जो शायद ही आपने देखी होंगी।