ROSE DAY: तस्वीरों में देखिए प्रेम की नगरी में कपल्स ने कुछ ऐसे किया इजहार-ए-इश्क
ताजनगरी आगरा को मोहब्बत का शहर कहा जाता है। यहां प्रेम का त्यौहार कहे जाने वाले वैलेंटाइन डे पर कुछ खास नजारा देखने को मिलता है।;
आगरा: ताजनगरी आगरा को मोहब्बत का शहर कहा जाता है। यहां प्रेम का त्यौहार कहे जाने वाले वैलेंटाइन डे पर कुछ खास नजारा देखने को मिलता है। ताजमहल के बैक साइड में स्थित मेहताब बाग में वेलेंटाइन वीक के पहले दिन (7 फरवरी) रोज-डे के मौके पर कपल्स ने एक दूसरे को रेड रोज देकर विश किया।
इस दौरान कपल्स ने जमकर मौज मस्ती भी की। रोज डे पर फूलों के माध्यम से अपने दिलों की बात अपने चाहने वालों को कहने का दिन, रूठे को मनाने का दिन माना जाता है।
फरवरी वेलेंटाइन वीक
7 फरवरी- रोज डे
8 फरवरी- प्रपोज डे
9 फरवरी- चॉकलेट डे
10 फरवरी- टैडी डे
11 फरवरी- प्रॉमिस डे
12 फरवरी- हग डे
13 फरवरी- किस डे
14 फरवरी- वेलेंटाइन डे
आगे की स्लाइड में देखिए रोज डे पर कपल्स की खूबसूरत फोटोज