सय्यारा फैशन शो: लाइव कव्वाली के साथ रैम्प पर मॉडल्स ने बिखेरा जलवा
सय्यारा फैशन शो के डिजाइनर अमर माथुर के कलेक्शन लांच किए गए। इस कलेक्शन को लांच करने के लिए मिस टीन इंटरनेशनल मॉडल ऑफ द ईयर स्टेफी पटेल और साउथ फिल्मो की अभिनेत्री अनुकृति गोविंद ने अवध के पहनावे को प्रमोट किया।;
लखनऊ : फैशन शो का नाम आते ही जेहन में बॉलीवुड के नए पुराने तराने पर इठलाती मॉडल्स का ख्याल आता है, लेकिन जब बात हो नवाबी नगरी लखनऊ की तो यहां की नजाकत और सूफियाना अंदाज अपने आप में अनूठा है। अवध जिमखाना क्लब में लाइव कव्वाली के साथ रैम्प पर मॉडल्स ने जलवा बिखेरा।
सय्यारा फैशन शो के डिजाइनर अमर माथुर के कलेक्शन लांच किए गए। इस कलेक्शन को लांच करने के लिए मिस टीन इंटरनेशनल मॉडल ऑफ द ईयर स्टेफी पटेल और साउथ फिल्मो की अभिनेत्री अनुकृति गोविंद ने अवध के पहनावे को प्रमोट किया।
नीचे की स्लाइड्स में देखें फोटोज...