PHOTOS: साथी युवा महोत्सव में छाया 'नोटबंदी' का विषय, रंगोली में उठी हक की मांग

Update:2016-12-02 17:57 IST

लखनऊ: 'आपकी नजरों ने समझा प्यार के काबिल हमें' जैसे ही यह गाना युवा महोत्सव में भाग लेने वाली स्टूडेंट ने गाना शुरू किया, तो पूरा का पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। इसके बाद स्टूडेंट्स ने एक से बढ़कर एक गाने गाए। जिनमें किसी ने 'जो भेजी थी दुआ' तो किसी ने 'लग जा गले' जैसे गाने गाकर सबका मन मोह लिया। मौका था लखनऊ यूनिवर्सिटी में आयोजित दो दिवसीय साथी युवा महोत्सव का। जहां न केवल लखनऊ यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट किया बल्कि आईटी गर्ल्स डिग्री कॉलेज, गुरुनानक कॉलेज, अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज सहित और कॉलेजेस के स्टूडेंट्स ने भी पार्टिसिपेट किया।

लखनऊ यूनिवर्सिटी के ए पी सेन हॉल में यह युवा महोत्सव स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ़ इंडिया की तरफ से आयोजित किया गया। जिसमें स्टूडेंट्स के टैलेंट को सबके सामने लाने का प्रयास किया गया। इस युवा महोत्सव में स्टूडेंट्स के लिए मेहंदी, फिल्म रिव्यु, फेस पेंटिंग, सोलो एक्टिंग, सोलो सिंगिंग, कोलाज मेकिंग, डिबेट और भी कई कॉम्पटीशन रखे गए। जिसमें कई स्टूडेंट्स ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कविता लेखन में स्टूडेंट्स को 'नोटबंदी' का टॉपिक दिया गया।

आगे की स्लाइड में देखिए इस युवा महोत्सव की अट्रैक्टिव तस्वीरें

आगे की स्लाइड में देखिए फेस कॉम्पटीशन की झलक

आगे की स्लाइड में देखिए कैसे दिखा रंगोली का हुनर

आगे की स्लाइड में देखिए कैसे फेस पेंटिंग में की स्टूडेंट्स ने मस्ती

आगे की स्लाइड में देखिए स्टूडेंट्स का रंगोली में हुनर

आगे की स्लाइड में देखिए कैसे स्टूडेंट्स ने मेहंदी में आजमाया अपना टैलेंट

आगे की स्लाइड में देखिए कैसे रंगोली में दिखाई दे गया मोर

आगे की स्लाइड में देखिए फेस पेंटिंग के हुनर की झलक

आगे की स्लाइड में देखिए युवा महोत्सव में कैसे उमड़ी स्टूडेंट्स की भीड़

Tags:    

Similar News