1000 का नया नोट भी हुआ VIRAL, सच जानने के लिए करना होगा 30 तारीख तक इंतजार
सोशल मीडिया में इस नोट को जारी करने की तारीख 30 दिसंबर बताई जा रही है। लेकिन सरकारी तौर पर 1000 के नोट के बारे में किसी तरह की कोई घोषणा नहीं की गई है। खुद बैंकों के अधिकारी भी इस वायरल नोट को लेकर कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं हैं।
मुंबई: आजकल सोशल मीडिया में 1000 के नोट की स्पेसिमेन कॉपी वायरल हो रही है। हालांकि, रिजर्व बैंक ने इस नोट को लेकर अभी कुछ नहीं कहा है। लेकिन, कुछ इसी तरह 2000 का नोट भी औपचारिक रूप से प्रचलन में आने से पहले सोशल मीडिया में दिखने लगा था।
कैसा है 1000 का नोट
-वाटर मार्क पेपर पर छपे 1000 के इस नोट के बीच में गांधी जी की तस्वीर छपी है।
-नोट में दाईं तरफ नीचे की तरफ अशोक की लाट का चित्र है।
-2000 का नया नोट पिंक शेड में है, तो 1000 का नया नोट ब्लू शेड में दिखाया जा रहा है।
-नोट को स्पेसिमेन यानी नमूने की प्रति के तौर पर पेश किया गया है।
शरारत ?
-सोशल मीडिया में इस नोट को जारी करने की तारीख 30 दिसंबर बताई जा रही है।
-लेकिन सरकारी तौर पर 1000 के नोट के बारे में किसी तरह की कोई घोषणा नहीं की गई है।
-खुद बैंकों के अधिकारी भी इस वायरल नोट को लेकर कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं हैं।
-इसलिए इस नोट को वायरल करने के पीछे किसी की शरारत माना जा रहा है।