इन आसान क्लीनिंग टिप्स से आप चमका सकते हैं घर का हर कोना

Update:2016-01-09 17:08 IST

लखनऊ. सब चाहते हैं कि उनके घर का कोना चमचमाता रहे। चाहे वो ड्राइंग रूम हो, बेडरूम हो या फिर किचन। इसके लिए लोग साफ-सफाई पर घंटों बिताते हैं, लेकिन इसके बावजूद दिल खुश नहीं होता। अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा है तो यहां हम आपको कुछ ऐसे आसान टिप्स देने जा रहे हैं, जिनसे आप कमरे, किचन, दीवारें और रोजमर्रा के कामों में इस्तेमाल होने वाली चीजों को बड़े आराम से साफ कर सकते हैं।

* किचन घर का एक ऐसा हिस्सा होता है, जिसका साफ रहना सबसे ज्यादा जरूरी है। अगर किचन गंदा रहेगा तो इसका सीधा असर हेल्थ पर पड़ेगा। किचन के साथ-साथ फ्रिज का भी साफ रहना उतना ही जरूरी है, क्योंकि उसमें खाने-पीने का सामान रखा जाता है। किचन के स्लैब और फ्रिज को साफ करने के लिए 4 टेबलस्पून बेकिंग सोडा को एक चौथाई गर्म पानी में अच्छे से मिलाएं। इससे आप किचन, फ्रिज और उपकरणों की अच्छे से सफाई कर सकते हैं। ये एक बेहद आसान और सस्ती क्लीनिंग टिप है।

प्रतीकात्मक तस्वीर।

* अक्सर लोग जब किसी के घर जाते हैं तो जूते उतारने से कतराते नजर आते हैं। इसकी वजह होती है उसमें से आने वाली पसीने की बदबू। इसे रोकने और अपने पैरों को फ्रेश रखने के लिए आप उसके अंदर थोड़ा का बेकिंग सोडा छिड़क सकते हैं। ऐसा करने से आप जूतों से आने वाली बदबू खत्म कर सकते हैं।

प्रतीकात्मक तस्वीर।

* किचन में अगर सबसे ज्यादा कुछ इस्तेमाल होता है तो वो कटिंग बोर्ड। कई सब्जियों और फलों के कटने की वजह से उसमें से स्मैल आने लगती है और दाग भी पड़ जाते हैं। इसके लिए उस पर नींबू घिसें। ज्यादा अच्छे से साफ करने के लिए उस पर कुछ देर पहले नमक या बेकिंग सोडा डालकर भी रख सकते हैं।

प्रतीकात्मक तस्वीर।

* अब जो क्लीनिंग टिप बताने जा रहे हैं वो हर किचन की कहानी है। अक्सर किचन के बेसिन में बर्तनों की झूठन या कभी किसी फल या सब्जी का छिलका छूट जाता है। इसकी वजह से बेसिन से पानी निकलने में काफी दिक्कत आती है। इसके लिए आप आधा चम्मच बेकिंग सोडा उसमें डाले और फिर ऊपर से आधा कप गर्म पानी। इसके बाद पाइप को नीचे से एक कपड़े से बांध दें। कुछ देर बाद कपड़ा खोल दें और थोड़ा सा और गर्म पानी डालकर साफ कर लें।

प्रतीकात्मक तस्वीर।

* अगर आपका बच्चा क्रिएटिव है तो घर की दीवारों पर पेंटिंग होना एक आम बात है। उनके हाथ में कलर होगा तो दीवारें रंगीन हो ही जाएंगी, लेकिन परेशान मत होइए। बेकिंग सोडा इस दीवारों को साफ करना सबसे आसान तरीका है। इससे आप दीवारें साफ कर सकते हैं। वहीं, अगर बच्चों ने वुडन टेबल या चेयर पर अपनी आर्ट बनाई है तो इसके लिए टूथपेस्ट का इस्तेमाल करें। ये मार्कर्स के निशान भी आराम से मिटा देता है।

प्रतीकात्मक तस्वीर।

*दिनभर की भागदौड़ और बढ़ते पॉल्यूशन की वजह से बाल जल्दी गंदे हो जाते हैं, क्योंकि अक्सर ये खुले रहते हैं। गंदे बालों में कॉम्ब करने की वजह से उसमें भी काफी गंदगी जमा हो जाती है। ऐसे कॉम्ब को धोने के लिए गर्म पानी में थोड़ा सा डिश सोप डालकर उसे साफ करें।

प्रतीकात्मक तस्वीर।

*अगर आपने घर में कुत्ते या बिल्ली पाल रखें हैं तो पूरे घर में एक अजीब सी स्मैल आने लगती है। अगर आप इस स्मैल को दूर करना चाहते हैं तो इसके लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें। उनके बैठने की जगह पर 15 मिनट के लिए बेकिंग सोडा डालकर छोड़ दें। कुछ देर बाद आपको खुद की फर्क महसूस होने लगेगा।

प्रतीकात्मक तस्वीर।

* सजना-सवंरना किसे अच्छा नहीं लगता है। ज्वेलरी महिलाओं के श्रृंगार का अहम हिस्सा होता है। शादी या पार्टी में जाने से पहले इनके बिना तैयार होना जरा अधूरा लगता है, लेकिन अक्सर वहां से लौटने के बाद हम उन्हें यूं ही बॉक्स में फेंक देते हैं। इसका नतीजा ये होता है कि अगली बार वही चेन या नेकलेस में गांठ पड़ जाती है। आप इसे खोलने में तैयार होने से ज्यादा वक्त लगा देती हैं। अगर आप भी यही करती हैं तो चेन में पड़ी गांठ को खोलने का एक आसान तरीका है बेबी पाउडर। जहां भी गांठ पड़ी हो, वहां पर बेबी पाउडर डालकर उसे हल्के हाथ से दोनों तरफ से खींचे। कुछ मिनटों में ही आपकी प्रॉब्लम सॉल्व हो जाएगी।

प्रतीकात्मक तस्वीर।

* अगर आपने नल में हार्ड वॉटर आता है तो मुलायम से टॉवेल पर स्क्रैच्स पड़ना तय है। अपने टॉवेल को हमेशा गर्म पानी में ही धोएं। उसमें एक कप अमोनिया डालें बस। ऐसा करने से आपके टॉवेल पर कभी स्क्रैच नहीं पड़ेंगे।

Tags:    

Similar News