वैक्सिंग न कराने पर होती है यहां जेल, जानें और भी अजीबोगरीब कानून

Update:2016-05-24 18:16 IST

[nextpage title="next" ]

लखनऊः सैकड़ों साल से चले आ रहे कुछ अजीबोगरीब कानून, जिनके पीछे कोई लॉजिक नहीं है। कहीं जनवरों को चिढ़ाने तो कहीं बल्ब बदलने पर सजा हो सकती है। ये कानून परंपरा की तरह चले आ रहे हैं, इन्हें किसी ने बदलने की कोशिश आजतक नहीं की।

वैक्स कराना है जरूरी

न्यू मैक्सिको के कैरिजोजो में महिलाओं को वैक्सिंग कराना जरूरी है। अगर वे वैक्सिंग नहीं कराती हैं तो वह घर में ही रहें। घर से बाहर निकलने पर उन्हें सजा हो सकती है।

आगे की स्लाइड्स में पढ़िए, ऐसे ही कई और हैरान करने वाले कानून के बारे में...

[/nextpage]

n[nextpage title="next" ]

इंटरनेट चलाना है मना

पूरे वर्ल्ड में इंटरनेट का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है तो वहीं बर्मा में इंटरनेट चलाना कानून के खिलाफ है। अगर कोई नेट चलाता पकड़ा जाता है तो उसे जेल की सजा भुगतनी पड़ती है।

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

यहां बल्ब बदलना है मना

ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया में अपने घर का बल्ब बदलना गैरकानूनी माना जाता है। इसके लिए किसी लाइसेंसधारी इलेक्ट्रिशियन को बुलाना जरूरी है। ऐसा रनागरिरकों की सुरक्षा के लिए किया जाता है।

ये भी पढ़ें...50 सालों तक हमारी ट्रेनों में नहीं था टॉयलेट, जानिए और भी रोचक फैक्ट्स

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

जानवरों की नकल उतारने पर होती है सजा

फ्लोरिडा के मियामी में जानवरों की नकल उतारना गैर कानूनी है। ऐसा करते हुए पाए जाने पर सजा हो जाती है।

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

हाई हील है यहां पहनना मना

कैलिफोर्निया के कारमेल में हाई हील पहनना मना है, क्योंकि यहां की सड़को पर हाई हील्स पहन कर नहीं चला जा सकता है। कॉबलस्टोन की सड़कों पर पत्थरों के बीच गैप हैं और उनमें निकले पौधों में कोई भी फंसकर गिर सकता है। इसलिए वहां के अधिकारियों ने ऐसा रास्ता निकाला है कि कोई उन पर केस ना कर सके।

ये भी पढ़ें...वर्ल्ड के 10 देश जहां नहीं होती TAX चोरी, यहां बच जाता है इनकम टैक्स

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

पोट्रेट के सामने न करें चेंज

ओहियो में लड़कियों के मेल पोट3ट के सामने कपड़ उतराना गैरकानूनी हैं। इस कानून की कोई ठोस वजह पता नहीं चल सकी है।

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

एक टब में नहलाना है मना

एंजिल्स में एक टब में दो बच्चों को नहलाना गैरकानूनी है।

ये भी पढ़ें...1973-74 में पेश हुआ था काला बजट, जानिए ऐसे ही कुछ और रोचक फैक्ट्स

[/nextpage]

Tags:    

Similar News