लखनऊ : खुदी को कर बुलंद इतना कि खुदा भी पूछे ‘तेरी रजा क्या है।’ यह कहावत आज राजधानी की दो बहादुर बेटियों एल्बी जॉली (21 साल) और हर्षा मिश्रा (18 साल ) पर बिलकुल फिट बैठती है। दरअसल, इनदोनों लड़कियों द्वारा उठाये गए एक कदम ने देश के मान-सम्मान को और अधिक बढ़ा दिया है।
जॉली और हर्षा ने फैसला किया है कि, वे अगले 70 दिनों में भारत के 196 शहर और 29 राज्यों का रॉयल एनफील्ड से भ्रमण करेंगी।
यात्रा के दौरान रॉयल ऑफिशियल अर्मोरेड राइडर्स (रोर ) उनको सभी महत्वपूर्ण जानकारियां देने के साथ-साथ उन्हें गाइड करने का काम भी करेगा।
देना चाहती हैं ये 3 संदेश
देश की इन दो निर्भीक बेटियों ने यह कदम लोगों को तीन जरुरी संदेश देने के मकसद से उठाये हैं। पहला वह लोगों को बताना चाहती हैं कि ‘महिलाएं भारत में सुरक्षित हैं।’ दूसरा बढ़ते सड़क हादसों के चलते वह चालकों को ‘हेलमेट’ पहनने की सीख देंगी और तीसरा राष्ट्रीय एकता को बनाए रखने के लिए ‘एक भारत, महान भारत’ का नारा बुलंद करेंगी।
देश में महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों के बीच हर्षा और एल्बी जॉली द्वारा उठाया गया यह कदम काबिल-ए-तारीफ है। न्यूज़ट्रैक.कॉम उनके इस कदम की सराहना करता है।