ये पौधा देता है आने वाले संकट का संकेत, बच्चे के जिद्द को भी करता है दूर

Update:2018-01-15 07:39 IST

मुंबई: तुलसी को हिन्दू धर्म में पूजनीय माना जाता है। तुलसी की पूजा सभी हिन्दू घरों में की जाती है। शास्त्रों में तुलसी को लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है। शास्त्रों में अक्षरशः ऐसा विवरण मिलता है घर में कोई संकट आने वाला होता है तो सबसे पहले उस घर की लक्ष्मी यानी तुलसी मुरझाने लगती है। लक्ष्मी रूपी तुलसी के मुरझाने से घर में दरिद्रता का वास होने लगता है। जिस घर में दरिद्रता, अशांति और कलह का वातावरण होता है वहां कभी भी लक्ष्मी का वास नहीं होता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा बुध ग्रह की वजह से होता है।

यह पढ़ें...15 जनवरी को कैसा रहेगा सोमवार, बताएगा आपका राशिफल

बुध ग्रह को हरी चीजों से जोड़ा गया है। इसलिए यदि घर में स्थित तुलसी का पौधा सूखने लगे अथवा सूख जाए तो इसका सीधा अर्थ होता है कि घर में बुध ग्रह का साया मंडरा रहा है। इसके अलावे तुलसी को सौभाग्य और समृद्धि का प्रतीक भी माना जाता है। तुलसी का पौधा जब घर में किसी कारण से मुरझाने लगे तो इसका मतलब होता है कि घर की लक्ष्मी अप्रसन्न हैं। घर की लक्ष्मी की अप्रसन्नता की स्थिति में दरिद्रता का कोने-कोने में वास हो जाता है।

यह पढ़ें...Search शुक्र शुक्र कर रहे हैं मकर में गोचर, इन 9 राशियों वालों को मिलेगा जबरदस्त फायदा

वास्तुशास्त्र में भी तुलसी को महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है। वास्तु के अनुसार तुलसी को किसी भी प्रकार के दोष से मुक्त रखने के लिए उसे दक्षिण-पूर्व से लेकर उत्तर-पश्चिम, किसी भी स्थान तक लगा सकते हैं। अगर तुलसी के गमले को रसोई के पास रखा जाए तो किसी भी प्रकार की कलह से मुक्ति पाई जा सकती है। जिद्दी पुत्र का हठ दूर करने के लिए पूर्व दिशा में लगी खिड़की के सामने रखना चाहिए।

Tags:    

Similar News