फर्राटा किंग 'उसेन बोल्ट' ने जीती घरेलू ट्रैक पर आखिरी रेस, उमड़ी फैंस की भीड़

वर्ल्ड के सर्वश्रेष्ठ धावक और लगातार तीन बार ओलंपिक गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने वाले उसेन बोल्ट 'फर्राटा किंग' ने अपने गृहनगर जमैका में आयोजित 100 मीटर रेस जीत ली है।

Update: 2017-06-11 12:59 GMT
फर्राटा किंग 'उसेन बोल्ट' ने जीती घरेलू ट्रैक पर आखिरी रेस, उमड़ी फैंस की भीड़

किंग्स्टन: वर्ल्ड के सर्वश्रेष्ठ धावक और लगातार तीन बार ओलंपिक गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने वाले उसेन बोल्ट 'फर्राटा किंग' ने अपने गृहनगर जमैका में आयोजित 100 मीटर रेस जीत ली है। घरेलू मैदान पर बोल्ट के करियर की यह अंतिम रेस थी और उन्हें सलाम करने कई लोग स्टेडियम में मौजूद थे।



बता दें कि इस साल बोल्ट अपने करियर से संन्यास ले लेंगे। आठ बार ओलंपिक स्वर्ण पदक जीत चुके बोल्ट 'सैल्यूट ए लेजेंड रेस' की 100 मीटर रेस में दौड़े।

बोल्ट ने 30,000 दर्शकों के सामने उसी ट्रैक पर 100 मीटर की रेस जीती जिस पर उन्होंने 2002 में अपना अंतरराष्ट्रीय करियर शुरू किया था। उन्होंने 10.03 सेकंड में जीत दर्ज की। हालांकि, उनका 100 मीटर का विश्व रिकार्ड 9.58 सेकेंड है।

बोल्ट ने कहा, "रेस अच्छी थी। मुझे नहीं लगता कि इससे पहले कभी 100 मीटर रेस में दौड़ने से पहले मुझे इतनी घबराहट महसूस हुई हो।"

नीचे देखिए और फोटोज

Tags:    

Similar News