वैष्णो देवी के लिए शुरू हुई ये सेवा,भक्तोंं को अब नहीं झेलनी पड़ेगी पैसों की परेशानी
जयपुर:माता वैष्णो देवी के दरबार में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक अच्छी खबर है।ख़बरों कि माने तो अब श्रद्धालुओं को ऑटो रिक्शा वालों की मनमानी नहीं झेलनी पड़ेगी।अब माता के दरबार में प्री-पेड ऑटो की सेवा चालू कर दी गई है जोकि अपने एक निर्धारित रूट पर चलेगी।
वैष्णो देवी में लगभग 800 ऑटो रिक्शा हैं। बराबर यह खबर सामने आती रहती थी कि श्रद्धालुओं से ज्यादा पैसे वसूले जाते है। हालांकि दो दिन पहले ही लोगों के कहने पर वहां के मंडलायुक्त ने इस सेवा को शुरू करने की बात कही थी. वहीं गुरुवार से पुलिस प्रशासन ने भी अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया।
उत्तराखंड : अगले 48 घंटों में हो सकती है भारी बारिश, हाई अलर्ट जारी
बताया जा रहा है कि पहले यहां रिक्शा को चालकबाण गंगा व बस स्टैंड के बीच दो सौ से ढाई सौ रुपये तक किराया वसूलते थे। वहीं अब एआरटीओ कार्यालय से जारी की नई लिस्ट के बाद सबसे अधिक किराया हेलीपैड से बाणगंगा तक का 105 रुपये है। साथ ही रेलवे स्टेशन से हेलीपैड का किराया 70 रुपये होगा, जबकि रेलवे स्टेशन से बस स्टैंड के लिए 55 रुपये देने होंगे।