कुमकुम भाग्य के इस एक्टर ने किया ऐसे अंदाज में रियल वाइफ का बर्थडे विश, देखिए PICS

Update: 2017-10-11 04:57 GMT

मुंबई: एक्टर विन राणा इन दिनों सीरियल 'कुमकुम भाग्या' में पूरब के रोल से फेमस है। उन्होंने अपनी रियल वाइफ नीता सोफिनी का बर्थडे सेलिब्रेट किया है। विन ने वाइफ का बर्थडे सेलिब्रेट करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर फोटोज भी शेयर की हैं। एक फोटो में वे वाइफ नीता को किस करते नजर आ रहे हैं तो एक अन्य फोटो में दोनों के चेहरे केक लगा दिख रहा है।

यह भी पढ़ें...प्यार व बदले की दास्तां को बयां करती फिल्म ‘शादी में जरूर आना’ का ट्रेलर लॉन्च

Full View

विन ने वाइफ के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, मैं भाग्यशाली हूं कि हर दिन तुम्हारे स्माइल का दीदार करता हूं।'

Full View

नीता ने अपना बर्थडे मुंबई में अपने इंडोनेशियाई फ्रैंड्स के साथ सेलिब्रेट किया। उन्होंने फ्रैंड्स के साथ फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा,है। विन और नीता ने 2016 फरवरी में शादी की थी। विन की वाइफ नीता इंडोनेशिया से है और वे मॉडलिंग करतीं हैं।

Full View

Full View

Full View

Tags:    

Similar News