कौन हैं पाक के नए आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा, क्या है इनका कश्मीर कनेक्शन
पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ ने नए आर्मी चीफ के रूप में लेफ्टिनेंट जनरल कमर जावेद बाजवा की नियुक्ति की है। बाजवा ने नियंत्रण रेखा के पास काफी लम्बे समय तक काम किया है। माना ये जा रहा है कि अब पाक सेना सीमा पर अपनी आतंकी हरकतें और तेज़ करेगी।;
इस्लामाबाद : पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ ने नए आर्मी चीफ के रूप में लेफ्टिनेंट जनरल कमर जावेद बाजवा की नियुक्ति की है। बाजवा ने नियंत्रण रेखा के पास काफी लंबे समय तक काम किया है। उन्हें एलओसी का खासा अनुभव है।
कौन है कमर जावेद बाजवा ?
-लेफ्टिनेंट जनरल कमर जावेद बाजवा को पाकिस्तान सेना में 16वां सेनाध्यक्ष बनाया गया है।
-बाजवा साल 1982 में पाकिस्तानी सेना की सिंध रेजिमेंट में कमीशन होकर पहुंचे।
-बाजवा को साल 2011 में हिलाल-ए-इम्तियाज से नवाजा गया।
-बाजवा सेना की कॉर्प-10 का नेतृत्व कर चुके हैं। यह कॉर्प पीओके में तैनात है।
-भारत के लिए बाजवा बड़ी मुसीबत बन सकते हैं ऐसा कहा जाता है कि आतंकी समूहों में भी इनकी पकड़ मजबूत है।
यह भी पढ़ें ... कमर जावेद बाजवा होंगे पाक सेना के नए सेना प्रमुख, राहिल शरीफ की लेंगे जगह
-बाजवा गिलगिट और बालस्टिस्तान में फोर्स कमांडर की पोस्ट पर भी तैनात रहे हैं।
-ब्लूचिस्तान में विद्राहियों से संघर्ष में वह सेना और सरकार की पकड़ मजबूत करने की कोशिश करेंगे।
-क्योंकि बाजवा बलोच रेजिमेंट में अधिकारी रह चुके हैं और उन्हें बलोच मुद्दों का बड़ा जानकार माना जाता है।
-पाकिस्तानी सेना मुख्यालय में बाजवा अभी तक ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट इंस्पेक्टर जनरल थे।
-पूर्व सेना प्रमुख राहिल शरीफ भी आर्मी चीफ बनने से पहले इस पोस्ट पर रहे थे।