UP ELECTIONS 2017: ऑब्जर्वर की तैनाती शुरू, तैयारियों पर रहेगी नजर

यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग ने राजधानी में केंद्रीय जागरूकता ऑब्जर्वर की तैनाती का फैसला लिया है। इसके लिए जाने माने आईएएस अफसरों का नाम भेजा गया है। चुनाव पर निगाह बनाने के लिए इन ऑब्जर्वर ने लखनऊ आना भी शुरू कर दिया है।

Update: 2017-01-24 12:23 GMT

लखनऊ : यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग ने राजधानी में केंद्रीय जागरूकता ऑब्जर्वर की तैनाती का फैसला लिया है। इसके लिए जाने माने आईएएस अफसरों का नाम भेजा गया है। चुनाव पर निगाह बनाने के लिए इन ऑब्जर्वर ने लखनऊ आना भी शुरू कर दिया है।

आगे की स्लाइड्स में ऐसी होंगी तैयारियां...

चुनाव की तैयारियों पर होगी इनकी नजर

-राजधानी में विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर नजर रखने के लिए केंद्रीय निर्वाचन आयोग के ऑब्जर्वर पहुंचना शुरू हो चुके है।

-जिले की 9 विधानसभा क्षेत्रों में आचार संहिता ऑब्जर्वर, पुलिस ऑब्जर्वर, केंद्रीय जागरूकता और व्यय ऑब्जर्वर के तौर पर चुनाव आयोग ने कुल 11 नामों की लिस्ट भेजी थी।

-सभी विधानसभा क्षेत्रों से जुड़े रिटर्निंग अफसर अधूरे कामों को पूरा करने में जुट गए है।

-ऑब्जर्वर सबसे ज्यादा ध्यान उम्मीदवारों ने गलत ढंग से प्रचार पर रखेंगे।

आगे की स्लाइड्स में जानें ऑब्जर्वर का नाम...

ये होंगे ऑब्जर्वर

ऑब्जर्वर का नाम तैनाती (विस क्षेत्र) राज्य

-एम विजय कुमार मलिहाबाद तमिलनाडु

-नीला मंजूनाथ बीकेटी कर्नाटक

-इंदू मलहोत्रा मोहनालगंज पंजाब

-देवराज देव सरोजनीनगर व कैंट तमिलनाडु

-शारदा मुरलीधरन लखनऊ पश्चिम व मध्य दिल्ली

-पीए शोभा लखनऊ पूर्व व उत्तर आंध्र प्रदेश

आगे की स्लाइड्स में जानें ऑब्जर्वर रखेंगे उम्मीदवारों के खर्च का हिसाब...

दो ऑब्जर्वर रखेंगे उम्मीदवारों के खर्च का हिसाब

जिला निर्वाचन कार्यालय से जुड़े अधिकारियों की माने तो चुनाव में उम्मीदवारों के खर्च का लेखा-जोखा जांचने के लिए गुजरात कैडर के अधिकारी अलोक कुमार और आंध्र प्रदेश कैडर की अमीषा एस गुप्ता व्यय ऑब्जर्वर के रूप में रखेंगी। वही विधानसभा चुनावों में पुलिस की कार्यशैली और उसकी कार्यवाई पर नजर रखने के लिए राजधानी में राजस्थान कैडर के आईपीएस अफसर एस.सेंगाथिर अपनी निगाह बनाए रखेंगे।

Tags:    

Similar News