मेरठ से अखिलेश के पसंदीदा उम्मीदवारों को मिला मौका, चुनाव लड़ने के लिए कस ली कमर

Update: 2017-01-20 13:44 GMT

मेरठ: समाजवादी पार्टी शुक्रवार को यूपी विधानसभा चुनाव के लिए 191 प्रत्याशियों की सूची जारी की। इसमें अखिलेश यादव की पसंद के प्रत्याशियों को तरजीह दी गई। मेरठ शहर से रफीक अंसारी, कैंट से सरदार परविंद्र ईशू , सरधना से अतुल प्रधान, किठौर से शाहिद मंजूर, सिवालखास से गुलाम मोहम्मद, दक्षिण से आदिल चैधरी और हस्तिनापुर से प्रभुदयाल वाल्मीकि को प्रत्याशी घोषित किया गया है। हालांकि टिकट कटने से डर से कई सपा प्रत्याशी पहले से लखनऊ में डेरा डाले हुए थे, लेकिन इसके बावजूद टिकट बंटवारे में मुलायम का कोई पैंतरा काम

नहीं आया।

मेरठ कैंट क्षेत्र से शिवपाल यादव द्वारा पहले घोषित की गईं प्रत्याशी आरती अग्रवाल का टिकट काटकर अखिलेश यादव ने सरदार परविंद्र ईशू को ही प्रत्याशी घोषित किया गया। वहीं सरधना से पिंटू राणा को हटाकर अखिलेश के करीबी अतुल प्रधान को टिकट दिया गया है। इसी तरह शहर सीट से अयूब अंसारी का नाम काटकर रफीक अंसारी को प्रत्याशी घोषित किया गया है। वहीं जिले की अन्य सीटों पर पूर्व में काबिज प्रत्याशियों को ही मौका दिया गया है। मुख्यमंत्री के इस फैसले से टिकट कटने वाले प्रत्याशियों के खेमों में मायूसी छा गई है। वहीं घोषित प्रत्याशियों ने बिना समय गंवाए चुनाव लड़ने के लिए कमर कस ली है।

Tags:    

Similar News