Lucknow University: 60 लोगों ने किया रक्तदान, IPS रुचिता ने दिया प्रमाण पत्र, VC बोले- युवा लें संतुलित आहार
Lucknow University: विश्व रक्तदाता दिवस के मौके पर लखनऊ विश्विद्यालय में 60 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर में IPS रुचिता ने रक्तदान करने वालों को प्रमाण पत्र देकर अभिनन्दन किया।;
Lucknow University: मंगलवार को विश्व रक्तदाता दिवस (world blood donor day) के मौके पर लखनऊ विश्विद्यालय (Lucknow University) की राष्ट्रीय सेवा योजना (National service Scheme), समाज कार्य विभाग, बाल कल्याण परिषद एवं एकल युवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में राधा कमल मुखर्जी हॉल में रक्त दान शिविर लगाया गया। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि कुलपति प्रोफेसर आलोक राय द्वारा किया गया। मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक प्रोफेसर रूपेश कुमार समाज कार्य विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अनूप भारतीय एवं एकल संस्थान के अध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी मौजूद रहे।
'रक्तदान करने वाले का शारिरिक व मानसिक स्वास्थ्य सही रहता'
कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय (Vice Chancellor Professor Alok Kumar Rai) ने इस मौके पर संदेश दिया कि रक्तदान द्वारा दूसरों के स्वस्थ्य के साथ-साथ रक्त दान करने वाले का शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य (physical and mental health) सही रहता है। साथ ही, वह सामाजिक जिम्मेदारी को भी प्रतिलक्षित करता है। वहीं, राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक प्रोफेसर रूपेश कुमार ने कहा कि रक्तदान के द्वारा NSS के सभी स्वयंसेवकों में सामाजिक सरोकार की भावना में विकास होता है। जिससे समाज के हर जरुरतमंदों की सेवा भावना के माध्यम से मदद की जा सकती है
'युवाओं को संतुलित आहार लेने की आवश्यकता'
रक्तदान शिविर में आये अतिथियों का स्वागत प्रोफ अनूप कुमार भारतीय, विभगाध्यक्ष द्वारा किया गया। कार्यक्रम की रूपरेखा रख एकल फ्यूचर के राष्ट्रीय अध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी ने रक्तदान शुरू कराया। कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने स्वस्थ शरीर पर ज़ोर देते हुए कहा कि आज के युवाओं को संतुलित आहार लेने की आवश्कता है, जिससे उनका मन और शरीर दोनों स्वस्थ रहे। जिससे न सिर्फ वे आगे बढ़कर रक्तदान करें, बल्कि जरूरत पड़ने पर लोगों की हर प्रकार की मदद के लिए सक्षम रहें।
60 लोगों ने किया रक्तदान
रक्तदान शिविर (blood donation camp) में लगभग 200 लोगों ने अपनी सहभागिता की। जिसमें से करीब 123 लोगों ने रक्तदान हेतु पंजीकरण कराया। 123 लोगों में से 60 स्वस्थ्य लोग रक्तदान हेतु योग्य पाये गए। रक्दान शिविर में वीमेन हेल्पलाइन 1090 की इंचार्ज आईपीएस रुचिता चौधरी ने कार्यक्रम में युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने सामाजिक उत्तरदायित्तों को समझने की जरुरत है। रुचिता ने रक्तदान करने वालों को प्रमाण पत्र देकर अभिनन्दन किया। रक्तदान कार्यक्रम में डा पूनम टण्डन डीन, छात्र कल्याण विभाग, प्रोफ़े राजीव मनोहर, प्रोफ़े गुरनाम सिंह, प्रो ओपी शुक्ला, प्रो महेंद्र अग्निहोत्री सहित मौजूद रहे ।