Aaj Ka Mausam: यूपी के कई जनपदों में हवा के साथ बारिश की संभावना, गर्मी से मिलेगी राहत

Aaj Ka Mausam: उत्तर प्रदेश में मौसम करवट लेने वाला है। पिछले कई दिनों से गर्मी अपना सितम दिखाने लगी थी, हालांकि गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है।

Written By :  Rajnish Verma
Update:2024-03-31 07:08 IST
सांकेतिक तस्वीर

Aaj Ka Mausam 31 March 2024: उत्तर प्रदेश में मौसम करवट लेने वाला है। पिछले कई दिनों से गर्मी अपना सितम दिखाने लगी थी, हालांकि गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है। शनिवार (30 मार्च) को पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित कई जनपदों में तेज हवा के साथ हल्की-फुल्की बारिश हुई है। आज (31 मार्च) भी कई जनपदों में हवा के साथ हल्की बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार, मौसम ये बदलाव मध्य भारत में अवस्थित प्रति चक्रवात के कारण अरब सागर से आने वाली नमी के कारण देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने बताया कि प्रदेश में आज (31 मार्च) अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश/गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। वहीं, 01 और 02 अप्रैल को प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की सम्भावना है। आने वाले दिनों में गर्मी और सताएगी, इस बार अप्रैल और मई में पिछले साल की अपेक्षा अधिक गर्मी देखने को मिलेगी। अभी मार्च में ही मौसम ने अपना सितम दिखाना शुरू कर दिया है। प्रदेश के कई जिलों में अधिकतम तापमान 37 डिग्री से अधिक देखने को मिला है, आने वाले दिनों में इसमें और बढ़ोतरी होना तय है।

पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम ले रहा करवट

मौसम विज्ञान ने बताया कि बुंदेलखंड समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की हवा के बादलों की लुकाछिपी देखने को मिल सकती है। वहीं, कहीं-कहीं तेज हवा के साथ बारिश भी होने की संभावना है। ऐसे में सावधानी बरतने की आवश्यकता है। बता दें कि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण मौसम करवट ले रहा है, जिसके चलते बांदा, झांसी, ललितपुर, प्रयागराज, सुलतानपुर, बरेली, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, शाहजहांपुर, हापुड़, मुरादाबाद, रामपुर सहित आसपास के इलाकों गरज और बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना है।

तापमान में देखने को मिलेगी गिरावट

प्रदेश में हवा के साथ बारिश और बादलों की लुकाछिपी से तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी, इससे आमजन को गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है। हालांकि मौसम विभाग का अनुमान है कि आज का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। इसके साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा भी चल सकती है। मौसम बदलने से राजधानी लखनऊ के तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी। हालांकि, अप्रैल के पहले सप्ताह से धूप तेज निकलेगी और तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता है। 

Tags:    

Similar News