Chandauli News: चंदौली में नहीं होगी भाजपा जिला अध्यक्ष की घोषणा, फंसा पेंच
Chandauli News: चंदौली के जिला अध्यक्ष की घोषणा रोक दी गई है, चंदौली के जिला अध्यक्ष के चयन को लेकर पेच फस गया है,जिसके लिए तरह-तरह की चर्चाएं की जा रही है।;
Chandauli News (Image From Social Media)
Chandauli News: चंदौली जनपद में भारतीय जनता पार्टी द्वारा रविवार को नए जिला अध्यक्ष की घोषणा होनी थी, लेकिन जिला अध्यक्ष के चुनाव अधिकारी को संगठन द्वारा सूचना दी गई थी, फिलहाल चंदौली के जिला अध्यक्ष की घोषणा रोक दी गई है, चंदौली के जिला अध्यक्ष के चयन को लेकर पेच फस गया है,जिसके लिए तरह-तरह की चर्चाएं की जा रही है।
आपको बता दे की चंदौली के नये जिला अध्यक्ष का चयन करना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। चंदौली के पूर्व सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडे को भाजपा के जिला अध्यक्षों के चयन का प्रदेश प्रभारी बनाया गया है, जिसको लेकर जिला अध्यक्ष का चयन करने में कठिनाई हो रही है।
जिला अध्यक्ष के चयन के लिए जहां जातिगत गुड़ा गणित को साधना है वही सक्षम व्यक्ति का भी चयन करना है जबकि संगठन द्वारा नए जिला अध्यक्ष के लिए मानक भी बनाए गए हैं। सभी मानकों को एक कसौटी पर कसने में विशेष परेशानी हो रही है। लगभग तीन दर्जन लोगों ने जिला अध्यक्ष के लिए नामांकन किया है और सभी अपने-अपने हिसाब से अपने आप को दावेदार मान रहे हैं, जबकि अब तक के इतिहास में एक बार सर्वेश कुशवाहा ओबीसी समाज से चंदौली के जिला अध्यक्ष रहे, नहीं तो अभी तक राजपूत बिरादरी का ही जिला अध्यक्ष की कुर्सी पर दबदबा रहा है।
इस बार चंदौली से ब्राह्मणों का कोई जनप्रतिनिधि नहीं रह गया है जिससे लोगों में ब्राह्मण जिला अध्यक्ष चयन होने की विशेष कयास लगाया जा रहे हैं और यह भी चर्चा है कि इस बार ब्राह्मण जिला अध्यक्ष बनाकर भाजपा जिला अध्यक्ष के इतिहास में नया नाम दर्ज किया जाएगा।
रविवार को प्रदेश के लगभग सभी जिलों में नए भाजपा के जिला अध्यक्षों की घोषणा होनी थी,चंदौली में भी घोषणा के लिए जिला अध्यक्ष के चयन के चुनाव प्रभारी को निर्देश दिया गया था लेकिन शाम होने तक संगठन से निर्देश आया कि चंदौली के जिला अध्यक्ष का चयन रोक दिया गया है।
इस संबंध में भाजपा जिला अध्यक्ष के चयन के जिला चुनाव अधिकारी जनार्दन गुप्ता ने बताया कि यह संगठन का मामला है पहले जिला अध्यक्ष की घोषणा के लिए निर्देश मिला था कि चंदौली पार्टी कार्यायल पर पहुंचना है लेकिन फिर निर्देश आया कि चंदौली के जिला अध्यक्ष की घोषणा आगे की जाएगी ।संगठन के निर्देश के अनुसार कार्य किया जाएगा।