चंदौली: पुलिस ने पिट्ठू बैग में शराब की तस्करी को रोका
Chandauli News: बिहार में शराब की तस्करी करने वाले 6 तस्करों को विभिन्न झोले से 35 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।;
Chandauli News (Image From Social Media)
Chandauli News: चंदौली जनपद की मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान पिट्ठू बैग में शराब भरकर होली पर बिहार में ट्रेन से ले जाकर तस्करी करने वाले 6 तस्करों को विभिन्न झोले से 35 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। बिहार में शराबबंदी होने के कारण होली पर ऊंचे स्थान पर बेचने के लिए तस्कर तस्करी करने की फिराक में थे तभी उनके अरमानों पर पानी फिरते हुए स्टेशन के बाहर जीआरपी भारत के पास गिरफ्तार कर लिया।
आपको बता दे की चंदौली के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशानुसार जनपद में शराब तस्करी पर प्रतिबंध लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय विजय बहादुर सिंह की टीम द्वारा चेकिंग अभियान के दौरान GRP बैरक मुगलसराय के पास 06 व्यक्ति पिठ्ठू बैग लेकर सड़क की तरफ आते दिखाई दिये। सभी व्यक्ति सामने पुलिस को देखकर पीछे मुड़कर भगाने का प्रयास करने लगे जिसपर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर सभी को रोककर पूछताछ व तलाशी ली गई। सभी बैंकों में अलग-अलग ब्रांड की कल 35 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई।
अभियुक्तों की पहचान व बरामदगी क्रमशः-
1.संदीप यादव S/O राजनाथ यादव निवासी ग्राम गंजख्वाजा अधियार की मड़ई थाना अलीनगर जनपद चंदौली
2.सत्य प्रकाश पासवान S/O अमरदेव पासवान निवासी ग्राम बासनी थाना अलीनगर चंदौली,
3.उमेश राय पुत्र चंद्रदीप राय निवासी ग्राम कच्ची घाट थाना चौक जनपद पटना बिहार,
4.बिट्टू कुमार S/O राजेश केवट निवासी ग्राम वजीरगंज थाना वजीरगंज जनपद गया बिहार,
5.विकास कुमार S/O नरेश राम पता ग्राम डेला थाना गया कोतवाली जनपद गया बिहार,
6.सोनू कुमार S/O किशन राय निवासी बख्तियारपुर ददौर थाना बख्तियारपुर जिला पटना बिहार के निवासी है।सभी को उम्र 22 से 25 वर्ष के बीच है।
बरामदगी के आधार पर आबकारी अधिनियम के तहत मुगलसराय थाने में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रीम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक विजय बहादर सिंह थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली,उ0नि0 अजय कुमार चौकी प्रभारी रेलवे कालोनी,हे0का0 सुरेन्द्र कुमार,हे0का0 अभिषेक दुबे शामिल रहे।