Chandauli News: प्रदर्शन के लिए जा रहे चंद्रशेखर रावण को प्रशासन में कई घंटे रोका

Chandauli News: सांसद चंद्रशेखर रावण से बात हुई तो उन्होंने भी कहा कि मुझे भी नहीं पता है कि क्यों रोका गया है। आपको बता दें कि चंद्रशेखर रावण द्वारा लखनऊ में सोमवार को कई जिलों के लोगों के समस्याओं को लेकर प्रदर्शन का आह्वान किया गया।;

Update:2025-03-09 21:46 IST

Chandauli News

Chandauli News: चंदौली जिले के सैयदराजा में सवैया पाटीदारी गांव के पास नेशनल हाईवे 19 पर बिहार से उत्तर प्रदेश की सेवा में प्रवेश करते हैं ही नगीना के सांसद चंद्रशेखर रावण को जिला प्रशासन द्वारा भरी पुलिस फोर्स के साथ कई घंटे तक रोक दिया गया,उनके रोकने की सूचना मिलते ही कार्यकर्ताओं की भीड़ जुट गई।

भीड़ को देखते हुए सदर क्षेत्राधिकारी नेतृत्व में उन्हें यहां से एयरपोर्ट बाबतपुर से दिल्ली भेजने की व्यवस्था की गई। कई जिलो के मुद्दों को लेकर प्रदेश मुख्यालय लखनऊ में सोमवार को प्रदर्शन करने के लिए जा रहे थे की सूचना के बाद बिहार की सीमा से प्रवेश करते ही चंदौली प्रशासन ने रोक लिया।लेकिन इस मुद्दे पर कोई भी अधिकारी कुछ भी कहने को तैयार नहीं हैं ।

वहीं इस संबंध में जब सांसद चंद्रशेखर रावण से बात हुई तो उन्होंने भी कहा कि मुझे भी नहीं पता है कि क्यों रोका गया है। आपको बता दें कि चंद्रशेखर रावण द्वारा लखनऊ में सोमवार को कई जिलों के लोगों के समस्याओं को लेकर प्रदर्शन का आह्वान किया गया था। लखनऊ के परिवर्तन चौक से पदयात्रा करके जिला अधिकारी को ज्ञापन देने की तैयारी थी, जिसको देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उन्हें रोकने की कार्यवाही की गई।

मथुरा की घटना,संभल में मुस्लिम की हत्या तथा अनुसूचित जाति के पट्टे के जमीन को निरस्त कर दूसरे को पट्टा करने के मामले में चंद्रशेखर रावण द्वारा अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से घोषणा की गई थी कि सोमवार को लखनऊ के परिवर्तन चौक से जिला अधिकारी को पैदल मार्च कर ज्ञापन देने का कार्य किया जाएगा, जिसको देखते हुए उन्हें रविवार को बिहार से यूपी की सीमा में प्रवेश करने के बाद सैयदराजा में लगभग 3 घंटे तक रोक के रखा गया।कार्यकर्ताओं तथा जनता की भीड़ को देखते हुए चंदौली पुलिस द्वारा उन्हें यहां से एयरपोर्ट ले जाने का कार्य किया जा रहा है ।

वहां से दिल्ली के लिए इन्हें रवाना किया जाएगा । नगीना के सांसद चंद्रशेखर रावण बिहार से किसी कार्यक्रम में शामिल होकर लखनऊ के लिए जा रहे थे, तभी उनको उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश करते ही सैयदराजा थाना के सवैया पट्टीदारी गांव के समीप हाईवे पर रोक लिया गया,लगभग 3 घंटे तक सड़क पर ही संसद को प्रशासन ने रोक रखा, उसके बाद उन्हें दिल्ली भेजने की व्यवस्था की।

इस दौरान अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, सदर क्षेत्राधिकारी सकलडीहा क्षेत्राधिकारी सहित कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर तैनात रही।

Tags:    

Similar News