Chandauli News: हत्यारों ने फिल्मी स्टाइल में प्रापर्टी डीलर का किया मर्डर, मची सनसनी

Chandauli Crime News: लीनगर थाना क्षेत्र के नई कोट गाँव में एक प्रॉपर्टी डीलर की निर्मम हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है।;

Report :  Ashvini Mishra
Update:2025-03-07 11:49 IST

Chandauli News Today Property Dealer Murdered in Nai Kot Village Linagar Police Station Area

Chandauli News: चंदौली जनपद के अलीनगर थाना क्षेत्र के नई कोट गाँव में एक प्रॉपर्टी डीलर की निर्मम हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान गाजीपुर जिले के रहने वाले पवन यादव के रूप में हुई है, जो अपनी ससुराल के समीप एक मकान बना रहा था। हत्यारे ने फिल्मी स्टाइल में पवन यादव को खेत में दौड़ा-दौड़ाकर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया।

अलीनगर थाना क्षेत्र के नईकोट गांव में बदमाशों ने एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है। हत्यारों ने प्रॉपर्टी डीलर पवन यादव को फिल्मी अंदाज में खेत मे दौड़ा-दौड़ाकर ईंट और रॉड से पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई। मौत के बाद इलाके में सनसनी फैल है। वहीं हत्या के बाद, अपराधी मौके से फरार हो गए। हालांकि पुलिस ने घटनास्थल से एक वाहन बरामद किया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के जुट गई है। घटना के बाबत पुलिस अधीक्षक चंदौली ने मौके पर पहुँचकर घटना का मुआयना किया।

मृतक पवन यादव प्रॉपर्टी डीलिंग का काम गाजीपुर में करते थे और चंदौली में एक मकान बना रहे थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार, हत्या के पीछे जमीन विवाद या व्यक्तिगत दुश्मनी की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने घटनास्थल से कुछ अहम सबूत भी जुटाए हैं, जिनसे मामले की परतें खोलने में मदद मिल सकती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की वारदात इलाके में पहले कभी नहीं हुई थी, लोग घटना के बाद अब भयभीत हैं। घटना ने इलाके में सुरक्षा के मुद्दे पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

इस संबंध में पीडीडीयू नगर सीओ आशुतोष तिवारी ने बताया कि युवक की सिर कूचकर हत्या की गई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गए है उससे पूछ ताछ कि जा रही है।घटना के बाद आसपास के गांव के लोगों ने बिहार की नंबर प्लेट लगी स्विफ्ट डिजायर कार को बगैर हेडलाइट जलाए भागते हुए देखा था। इससे यह अंदेशा जताया जा रहा है कि बदमाश दो वाहनों से रहे होंगे। जिनकी संख्या भी करीब दर्जन भर रही होगी। जिन्होंने पवन को मारपीट कर उसे मौत के घाट उतार दिया।पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुट गई है।

Tags:    

Similar News