Chandauli: फार्मर रजिस्ट्री न कराने वाले किसानों को पीएम सम्मान योजना का नहीं मिल पाएगा लाभ

Chandauli: जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री/डिजिटल क्रॉप सर्वे कार्य प्रगति संबंधित बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई।;

Update:2025-03-06 18:18 IST

chandauli news

Chandauli News: जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने उप निदेशक कृषि को फार्मर रजिस्ट्री आईडी की बेहतर प्रगति में सक्रियता न लेने पर नाराजगी जताई है। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री/डिजिटल क्रॉप सर्वे कार्य प्रगति संबंधित बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इस दौरान डीएम ने उप निदेशक कृषि को फार्मर रजिस्ट्री आईडी की बेहतर प्रगति में सक्रियता न लेने पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि कृषि एवं राजस्व विभाग आपस में बैठकर फार्मर रजिस्ट्री आईडी की बेहतर प्रगति सुनिश्चित करें।

समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने फॉर्मर रजिस्ट्री में तेजी लाए जाने के निर्देश देते हुए कहा की व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए किसानों को जागरूक किया जाए कि किसान स्वयं जन सुविधा केंद्र अथवा स्वयं या आयोजित कैंप में आकर फार्मर रजिस्ट्री कराएं। उन्होंने विभागीय अधिकारियों सहित फार्मर रजिस्ट्री बनाए जाने के कार्य में लगे अन्य कर्मचारियों को निर्देश दिए कि किसानों को फार्मर रजिस्ट्री आईडी कार्ड न बनवाने पर सरकार द्वारा संचालित लाभकारी योजनाओं से वंचित होना पड़ेगा। अतः सभी किसान फार्मर रजिस्ट्री जल्द से जल्द बनवाना सुनिश्चित करें।

शासन द्वारा जनपद चंदौली में कुल 257128 कृषकों का फॉर्मर रजिस्ट्री बनाये जाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिसे 31 मार्च तक शत प्रतिशत पूर्ण करने हेतु सख्त निर्देश दिए।जनपद चंदौली में 257128 के सापेक्ष 106061 पूर्ण हो गई है। जिसमें कामन सर्विस सेंटर के माध्यम से 81871 किया गया एवं किसान स्वयं अपने फार्मर रजिस्ट्री पोर्टल से किए है। बैठक में बताया गया कि फॉर्मर रजिस्ट्री में नौगढ़ प्रथम स्थान पर तेजी से बढ़ रहा है।

फार्मर रजिस्ट्री की धीमी प्रगति पर सख्ती

बैठक में जिलाधिकारी ने उप निदेशक कृषि को निर्देशित किया कि तहसीलवार नामित कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा उप जिलाधिकारियों के साथ मिलकर अगले 2-3 दिनों में क्षेत्रीय कार्मिकों (कृषि/राजस्व) की बैठक करें। इस बैठक में विशेष रूप से कम प्रगति वाले ग्रामों एवं जनसेवा केंद्रों की समीक्षा की जाएगी, ताकि फार्मर रजिस्ट्री को बढ़ावा दिया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि जनसेवा केंद्र संचालकों की उपस्थिति अनिवार्य की जाए।

पंचायत सहायकों और कोटेदारों की भी होगी भूमिका

जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया गया कि वे पंचायत सहायकों और कोटेदारों के माध्यम से भी ग्रामीण किसानों को फार्मर रजिस्ट्री के लाभों के प्रति जागरूक करें, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग रजिस्ट्री करवाएं।

ग्राम स्तर पर जागरूकता अभियान तेज करने के निर्देश

जिलाधिकारी ने सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने क्षेत्र के कम प्रगति वाले गांवों में व्यापक प्रचार-प्रसार और मुनादी करवाएं, जिससे किसान जागरूक होकर फार्मर रजिस्ट्री बनवाने के लिए आगे आएं। इसके अलावा, उप कृषि निदेशक को आदेश दिया गया कि वे अपने विभाग के सभी अधिकारियों और क्षेत्रीय कार्मिकों के साथ मिलकर फार्मर रजिस्ट्री की प्रगति की समीक्षा करें और इसे अधिकतम स्तर तक बढ़ाने के लिए कार्य करें।

Tags:    

Similar News