Chandauli News: बीमार मरीज की अनोखी हरकत देख डॉक्टर भी हो गए हैरान, मेडिकल साइंस छोड़ इस तरह किया उपचार
Chandauli News: डॉक्टर आनंद प्रकाश त्रिपाठी ने अपने आयुर्वेद के प्रेत उपचार के अध्ययन का प्रयोग किया इसके बाद मरीज के शरीर में प्रभाव दिखाने वाला प्रेत खुलकर सामने आकर उसका निधन बताया और वह प्रक्रिया करने के बाद मरीज बिल्कुल ठीक हो गया।;
Chandauli News
Chandauli News: चंदौली जिले के के जी नंदा हॉस्पिटल में एक ऐसा हैरत अंगईज कारनामा हुआ कि जिसको देखने सुनने देखने और सुनने के बाद सभी लोग हतप्रभ हो गए बीमार मरीज का लगातार उपचार करने के बाद भी कोई आराम नहीं मिलने पर मैरिज अनोखे तरह का हरकत करने लगा इसके बाद के जन्मदाता के संचालक व डॉक्टर आनंद प्रकाश त्रिपाठी ने अपने आयुर्वेद के प्रेत उपचार के अध्ययन का प्रयोग किया इसके बाद मरीज के शरीर में प्रभाव दिखाने वाला प्रेत खुलकर सामने आकर उसका निधन बताया और वह प्रक्रिया करने के बाद मरीज बिल्कुल ठीक हो गया।
रामचरितमानस की यह चौपाई बहुत सटीक बैठती है " जेहि विधि नाथ होई हित मोरा, करहु सो वेगि दास मैं तोरा " इसका मतलब है, 'हे नाथ, जिस तरह भी मेरा एवं मेरे लोगो का हित हो, आप उसी प्रकार हम लोगों पर कृपा करें, हम सब आपके दास है।
यह चौपाई डॉक्टर आनंद प्रकाश त्रिपाठी पर सटीक बैठता है। जिसमें डॉक्टर द्वारा अपने मरीज को ठीक करने के लिए जिस प्रकार के उपचार की जरूरत पड़ती हैं उसी प्रकार डॉक्टर द्वारा मरीज का उपचार किया जाता है। जिसका वीडियो देखकर आप खुद ही दंग रह जाएंगे ।
चंदौली जिला मुख्यालय स्थित के जी नंदा अस्पताल में एक ऐसा नजारा सभी लोगों के बीच देखने को मिला जिसको देखकर आप भी दंग हो जाएंगे। आज के इस आधुनिक तकनीकी युग में प्रेत योनि की सत्ता है।
एक महिला मरीज के परिजन काफी दिनों से परेशान होकर कई हॉस्पिटलों का चक्कर लगाने के बाद जब केजी नंदा हॉस्पिटल में पहुंचे तो वहां के संचालक एवं डॉक्टर आनंद प्रकाश त्रिपाठी ने मामले को देख ऐसी विधि से इलाज किया की मरीज कुछ अनोखे तरीके से व्यवहार करने लगा,जिसका नजारा आप वीडियो के माध्यम से खुद ही देख सकते हैं,जबकि मेडिकल साइंस में कहा जाता है कि भूत प्रेत का कहीं स्थान नहीं होता है लेकिन आयुर्वेद के डॉक्टर आनंद प्रकाश त्रिपाठी स्त्री एवं प्रसूति रोग के विशेषज्ञ हैं,आयुर्वेद में प्रेत योनि का भी जिक्र है,उसका भी विधि विधान बताया गया है।आयुर्वेद की पद्धति पर डॉ आनंद प्रकाश त्रिपाठी द्वारा महिला मरीज का उपचार इस प्रकार किया गया कि लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया ।
आप भी देख सकते हैं की बिना तंत्र मंत्र तथा ओझा के माध्यम से भटकती हुई प्रेत आत्मा डॉक्टर के चेंबर में आती है और उसने महिला को परेशान करने का कारण बताते हुए उसे कैसे छोड़ेगी यह भी बताया। डॉक्टर ने मेडिकल साइंस छोड़ मरीज का उपचार करने के लिए प्रेतात्मा द्वारा कहे जाने के बाद नया सलवार,सूट का कपड़ा देना पड़ता है।
मरीज के शरीर में प्रवेश की हुई प्रेतात्मा ने खुद ही बताया कि मेरा एक्सीडेंट 2011 में मेरा एक्सीडेंट बरहनी ब्लाक के सामने हुआ था मै भटक रही थी तभी,यह नई दुल्हन के रूप में सुसराल जा रही थी तो मुझे देखकर डर गई। जिसके कारण मैं इसके शरीर में प्रवेश कर गई। मुझे एक नया सलवार सूट मिल जाएगा तो मैं इसे छोड़ दूंगी। ठीक प्रेत आत्मा के कहने पर डॉ आनंद प्रकाश त्रिपाठी ने एक नया सलवार सूट मंगवाया और उसे दुर्घटना वाले स्थल पर जाकर रखा गया तब से मरीज पूरी तरह से ठीक है। यह अनोखी घटना सभी के लिए चर्चा का विषय बनी हुई है।
इस संबंध में डॉ आनंद प्रकाश त्रिपाठी का कहना है कि कहीं ना कहीं ईश्वर की कृपा है और आयुर्वेद के अनुसार सभी चिकित्सा पद्धतियों का उपयोग करते है।
जिसमें मरीज के मानसिक संतुष्टि के लिए जिस तरह के उपचार की जरूरत होती है उस तरह से उपचार किया जाता है। उसी का प्रयोग करके इस महिला को ठीक करने का प्रयास किया गया है।