Chandauli News: जानिए क्या है रेलवे परीक्षा लिक मामला,क्यों सीबीआई की जनपद में हुई सबसे बड़ी कार्यवाही

Chandauli News: पीड़ित लोको पायलट ने सीबीआई से गोपनीय तरीके से शिकायत किया था।;

Update:2025-03-04 15:47 IST

Chandauli News Today Railway Exam Leak Case CBI Took Biggest Action in District 

Chandauli News: चंदौली जनपद के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर जंक्शन पर स्थिति पूर्व मध्य रेल के मंडलीय कार्यालय में सीबीआई की लगभग 15 घंटे से छापेमारी की कार्यवाही की जा रही है।यह पूरा मामला लोको पायलट से प्रमोशन होकर लोकल निरीक्षक परीक्षा को लेकर है।

 जानकारी के अनुसार मंगलवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के रेलवे इंटर कॉलेज में लोकल निरीक्षक के 19 पदों की परीक्षा होने वाली थी,जिसमें मंडली कार्यालय के तीन अधिकारियों को प्रश्न पत्र बनाने की जिम्मेदारी दी गई थी और उसमें शामिल अधिकारियों के कार्यालय के बाबुओं द्वारा एक पद के लिए लगभग 10 लाख रुपए की सेटिंग कर,प्रश्न पत्र उन अभ्यार्थियों को मुहैया करा दिया गया था।

सबसे बड़ी बात है कि इस परीक्षा में जो लोको पायलट सीनियर हैं उनको फॉर्म भरने से रोक दिया गया था और उनको धमकाते हुए कहा गया कि आप फॉर्म नहीं भरेंगे और ना हीं आपका प्रमोशन होगा। जिसको लेकर पीड़ित लोको पायलट ने सीबीआई से गोपनीय तरीके से शिकायत किया था। इस मामले में सीबीआई लगभग तीन-चार दिनों से मोटरसाइकिल से रेकी कर घोटालेबाजों के काले कारनामों को बेनकाब करने में जुटी हुई थी।

बीती रात प्रमोशन परीक्षा देने के लिए आए लोको पायलटो को सीबीआई ने होटल से हिरासत में लेते हुए इस खेल में लगे हुए सरकारी कर्मचारी व अधिकारियों के दलालो के घर से लगभग एक करोड़ से अधिक रुपए बरामद किए हैं। यही नहीं इन लोगों के पास से कुछ संदिग्ध पेपर भी मिले हैं।सभी को सीबीआई अपने कब्जे में लेते हुए जहां 19 लोगों पायलट,परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र बनाने वाले तीनों अधिकारियो एवं इस खेल में शामिल अन्य लोगों सहित लगभग 30 लोगों को कस्टडी में लेकर अलग-अलग पूछताछ पूर्व मध्य रेल मंडल कार्यालय के कॉन्फ्रेंस हाल में की जा रही है।

जनपद में सीबीआई की अब तक की सबसे बड़ी छापेमारी है। इस कार्रवाई से रेलवे विभाग में हड़कंप मचा हुआ है, हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिल पाई है कि इस पूरे मामले में कौन-कौन दोषी हैं और किन के खिलाफ किस तरह की कार्यवाही की जा रही है ।

जानकारी के अनुसार यह भी बताया जा रहा है कि पूर्व मध्य रेल मंडल के कार्यालय में व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार का खेल खेला जाता है,जिसका परिणाम है कि इस तरह का बड़ा काला कारनामा किया जा रहा था।

Tags:    

Similar News