Chandauli News: परचून के दुकान को चोरों ने बनाया निशाना, ताला तोड़ कर हजारों का माल किया पार

Chandauli News: परचून की दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने पेटी में रखे लगभग एक हजार रूपये की चोरी कर हजारों रूपये का सामान लेकर चंपत हो गए।;

Report :  Ashvini Mishra
Update:2025-03-01 11:20 IST

Chandauli News Today Grocery Shop Thieves Broke Lock and Stole Goods Worth Thousands 

Chandauli News: चंदौली जिले में चोरों का आतंक अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा है पुलिस के लाख मुस्तैदी के बावजूद चोर चोरी की घटना को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं।ताजा मामला सैयदराजा थाना क्षेत्र के कल्याणपुर के छत्रपुरा दुर्गा मंदिर के पास परचून की दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने पेटी में रखे लगभग एक हजार रूपये की चोरी कर हजारों रूपये का सामान लेकर चंपत हो गए।

जाने पूरा मामला 

बता दें कि चंदौली जनपद के सैयदराजा थाना क्षेत्र के कल्याणपुर छत्रपुरा के दुर्गा मंदिर के पास छोटे मिश्रा की परचून की दुकान है।परिजन बीती रात दुकान बंद कर घर चले गए तभी चोरों ने मौका देख कर दुकान का ताला तोड़कर उसमें रखी गई पांच पेटी रिफाइन , सात पेटी व पांच टीना सरसों का तेल, तीन बोरी सर्फ़ के साथ-साथ अन्य किराने के समान के साथ-साथ पेटी में रखे हुए लगभग 1000 रूपये पर हाथ साफ कर दिया।

घटना की जानकारी के बाद आस पास के लोगो में चोरी की घटना से हड़कंप मच हुआ है। चोरों ने फिर सैयदराजा पुलिस को चुनौती दे दी लेकिन बार-बार क्षेत्र में चोरों द्वारा चुनौती देने का सिलसिला जारी हैं। वहीं इस समय चोरों का इकबाल बुलंद है और पुलिस का डर समाप्त हो गया है। पीड़ित द्वारा 112 नंबर पर फोन करके चोरी की घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। 

Tags:    

Similar News