Chandauli News: सावधान! रेलवे ट्रैक से दूर रहे,नहीं तो हो सकता है खतरा,होने जा रहा है यह काम

Chandauli News: 04.04.2025, शुक्रवार को डीडीयू मंडल के अंतर्गत डीडीयू-गया-मानपुर रेलखंड में एक स्पेशल ट्रायल ट्रेन से 160 किमी प्रतिघंटा तक की अधिकतम गति के साथ परिचालन हेतु स्पीड ट्रायल किया जाएगा।;

Update:2025-04-03 21:05 IST

Chandauli News (Image From Social Media)

Chandauli News: चन्दौली जनपद के डीडीयू नगर स्थित पूर्व मध्य रेल मंडल कार्यालय से सभी लोगों को सावधान रहने के लिए निर्देश जारी किया गया है।पूर्व मध्य रेल मंडल के अंतर्गत डीडीयू - गया - प्रधानखांटा (धनबाद) रेलखंड में रेल परिचालन की 160 किमी प्रति घंटा की अधिकतम गति क्षमता तक वृद्धि हेतु अवसंरचना उन्नयन कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में 04.04.2025, शुक्रवार को डीडीयू मंडल के अंतर्गत डीडीयू-गया-मानपुर रेलखंड में एक स्पेशल ट्रायल ट्रेन से 160 किमी प्रतिघंटा तक की अधिकतम गति के साथ परिचालन हेतु स्पीड ट्रायल किया जाएगा।

अतः सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि डीडीयू मंडल के अंतर्गत डीडीयू - गया - मानपुर रेलखंड में 160 किमी प्रति घंटा पर दोनों ओर से प्रस्तावित स्पीड ट्रायल को देखते हुए 04.04.2025 शुक्रवार को दिन भर रेलवे ट्रैक से पर्याप्त सुरक्षात्मक दूरी बनाए रखें। सभी जनसामान्य रेल लाइन के निकट न आएं तथा मवेशियों को भी रेल लाइन से दूर रखें। सभी समपार फाटक पर सभी संकेतों एवं निर्देशों का पालन करें। अनाधिकृत स्थान से या बंद समपार फाटक से रेलवे लाइन पार न करें। स्टेशनों पर सभी लोग एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए उपलब्ध फुट ओवर ब्रिज का प्रयोग करें। सभी संरक्षा नियमों का पालन करें। यदि किसी भी प्रकार की दुर्घटना होती है तो इसके लिए रेल प्रशासन जिम्मेवार नहीं होगा।

इस आशय की जानकारी पूर्व मध्य रेल मंडल कार्यालय दिन दयाल उपाध्याय नगर कार्यालय से दी गई है।

Tags:    

Similar News