Chandauli News: महाराज जी के नेतृत्व में चल रहा है रामराज का शासन,जानिए मंत्री ने गिनाई क्या-क्या खूबियां

Chandauli News: धानापुर थाना क्षेत्र के महराई गांव के निवासी अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त ब्रह्मलीन अखंडानंद सरस्वती जी के द्वारा स्थापित की गई;

Report :  Ashvini Mishra
Update:2025-03-01 20:57 IST

Chandauli News

Chandauli News: चंदौली जनपद के धानापुर थाना क्षेत्र के महराई गांव के निवासी अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त ब्रह्मलीन अखंडानंद सरस्वती जी के द्वारा स्थापित की गई आनंदेश्वर महादेव के वार्षिक उत्सव में पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने आज के परिवेश को धर्म युग का नाम देते हुए बताया कि परम संत योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में रामराज का शासन चल रहा है। वार्षिक उत्सव के उपलक्ष में आयोजित कथा के समापन के अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री पहुंचे थे।

आपको बता दे कि जनपद के धानापुर क्षेत्र के महराई गांव मे स्थित आनंदेश्वर मंदिर परिसर मे चल रहे दो दिवसीय कथा के अंतिम दिन शनिवार को आयुष विभाग के मंत्री दयाशंकर मिश्र उर्फ दयालु गुरू ने माथा टेक आशीर्वाद लिया। स्वामी अखंडानंद सरस्वती के चित्र पर पुष्प चढ़ाया। साथ ही स्वामी जी के परिजनो से मिलकर खुशी का इजहार किया। कहा कि स्वामी जी के इस पावन जन्मभूमि व तपोभूमि पर आने का सौभाग्य मिला। जिससे मेरा जीवन धन्य हो गया। स्वामी जी एक विश्व विख्यात संतो मे से एक रहे और परम ज्ञानी भी रहे। आज भी इनके द्वारा लिखी पुस्तके लोगो के लिए मोक्ष व धर्म के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करती है। आयुष मंत्री ने लोगों संबंध करते हुए कहा कि आज का समय राम राज्य का समय है क्योंकि भगवान अयोध्या में स्थापित हो गए हैं और उनकी उपस्थिति में राम राज्य की परिकल्पना के साथ योगी आदित्यनाथ जी उत्तर प्रदेश में सरकार चला रहे हैं। केंद्र में माननीय मोदी जी के नेतृत्व में इस समय धर्म तीर्थों का बड़े पैमाने पर विस्तार किया जा रहा है,उसका परिणाम है कि अभी 2 दिन पूर्व संपन्न हुए महाकुंभ की अपार श्रद्धालुओं की भीड़ सभी के लिए प्रेरणादायक है।बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर, उज्जैन के महाकालेश्वर का विस्तार, मां विंध्यवासिनी मंदिर के विस्तार के साथ देश के अन्य प्रमुख स्थान के भव्य सुंदरीकरण एवं विस्तार किया जा रहा है। यह राम राज्य में ही संभव है।

इस अवसर पर आयुष मंत्री में सबका आभार व्यक्त करते हुए आयोजन के लिए धन्यवाद भी दिया।आनंदेश्वर महादेव महराई में हर वर्ष की भांति इस वर्ष पर 42 वा वार्षिकोत्सव शिवरात्रि महोत्सव के रूप में दिनांक 27/28 तथा 1 मार्च आंनद धाम महाराई धानापुर में मनाया जाता है।

जिसमें अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक श्री आचार्य मनोज अवस्थी जी के द्वारा कथा चल रही थी। जिसमें सोमदत्त द्विवेदी,शिव दत्त द्विवेदी,प्रवीण कुमार पाण्डेय खड़ान,अभय सिंह, पवन सिंह, बचाऊ सिंह , धनजय पांडेय,प्रशांत उपाध्याय इत्यादि सम्मानित ग्रामीण मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News