Chandauli News: अधिवक्ताओं की मांग पूरी, एसडीएम की पहल से तहसील में बैठेंगे चकबंदी अधिकारी
Chandauli News: सप्ताह में तीन दिन सकलडीहा तहसील क्षेत्र के लोगों के लिए चकबंदी विभाग के अधिकारी नायब तहसीलदार बड़वल के कक्ष में बैठ कर पीड़ित लोगों की समस्याओं का निराकरण करेंगे।;
Chandauli News (Image From Social Media)
Chandauli News: चंदौली जनपद सकलडीहा तहसील चकबंदी न्यायालय को लेकर अधिवक्ताओं द्वारा लगातार मांग की जा रही थी इसके संबंध में उप जिला अधिकारी सकलडीहा अनुपम मिश्रा की पहल का ऐसा असर हुआ कि सप्ताह में तीन दिन सकलडीहा तहसील क्षेत्र के लोगों के लिए चकबंदी विभाग के अधिकारी नायब तहसीलदार बड़वल के कक्ष में बैठ कर पीड़ित लोगों की समस्याओं का निराकरण करेंगे। जिलाधिकारी के निर्देश पर उप जिला अधिकारी अनुपम मिश्रा ने कक्ष आवंटन कर दिया है।
आपको बता दें कि चंदौली जनपद के सकलडीहा तहसील के चकबंदी विभाग से संबंधित मामलों के निस्तारण के लिए जिला मुख्यालय पर चक्कर लगाना पड़ता था, जिसको लेकर सकलडीहा तहसील के महामंत्री रामराज सिंह यादव सहित अन्य अधिवक्ताओं ने लगातार मांग कर रहे थे।जिसकी पहल सकलडीहा के उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा द्वारा की गई थी जिसका परिणाम है कि उप जिलाधिकारी द्वारा तहसील के बड़वल क्षेत्र के नायब तहसीलदार के कक्ष को चकबंदी विभाग के अधिकारियों के लिए आवंटित किया है।यह अधिकारी सप्ताह में 3 दिन सोमवार, मंगलवार व शनिवार मौजूद रहेंगे। अब चकबंदी विभाग के तहसील स्तर के अधिकारियो के मौजूदगी में सकलडीहा तहसील क्षेत्र के बादकारियों को इसका लाभ मिलेगा।तहसील क्षेत्र के लोगों को लंबे समय से चकबंदी विभाग के कार्यों को लेकर परेशान होने से निजात मिलेगी और खर्च में बचत होगी ।
इस संबंध में उप जिलाधिकारी सकलडीहा अनुपम मिश्रा ने बताया कि लंबे समय से अधिवक्ताओं की चकबंदी विभाग के अधिकारियों के बैठने की मांग की जा रही थी, इसके लिए मेरे द्वारा जिलाधिकारी से निवेदन किया गया था कि सप्ताह में 3 दिन चकबंदी विभाग के तहसील स्तर के अधिकारियों को तहसील में उपस्थित रह कर लोगों की समस्याओं का निस्तारण किया जाए।इस पर जिलाधिकारी ने सहमति दिया और उसके बाद तहसील में कक्षा आवंटन कर दिया गया है। चकबंदी विभाग के अधिकारी सप्ताह में तीन दिन बैठकर लोगों की समस्याओं का निस्तारण करेंगे।