Chandauli News: अबू आजमी को भाजपा विधायक ने दी धमकी,जानिए किस किस शब्द से नवाजा

Chandauli News: अबू आजमी द्वारा औरंगजेब के बयान पर भाजपा विधायक आग बबूला हो गए और धमकी देते हुए उत्तर प्रदेश में आने पर देख लेने की बात कही;

Update:2025-03-07 22:03 IST

Chandauli News: जनपद के सैयदराजा के भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुशील सिंह ने जहां समाजवादी पार्टी के चंदौली के सांसद को आड़े हाथ लेते हुए शहीदों की मूर्तियां बनवाने पर जाति विशेष का काम करने के मामले को लेकर प्रेस वार्ता की, वहीं अबू आजमी द्वारा औरंगजेब के बयान पर भाजपा विधायक आग बबूला हो गए और धमकी देते हुए उत्तर प्रदेश में आने पर देख लेने की बात कही और उन्होंने अबू आजमी को अपशब्द से भी नवाजा।  विधायक ने यहां तक कह दिया कि औरंगजेब की औलादों को भारत में रहने का कोई अधिकार नहीं है।

आपको बता दें कि चंदौली जनपद के भारतीय जनता पार्टी के सैयदराजा के विधायक सुशील सिंह ने जिला मुख्यालय स्थित अपने कैंप कार्यालय पर प्रेस वार्ता कर समाजवादी पार्टी के चंदौली के सांसद वीरेंद्र सिंह को मानसिक इलाज कराने की नसीहत दी और कहा कि स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ने वाले रण बांकुरों के स्मृति में स्मृति द्वार एवं उनकी मूर्तियां बनाई जा रही हैं, जिस पर सांसद द्वारा ओछी हरकत करते हुए जाति विशेष के लिए काम करने का झूठा आरोप लगाया जा रहा है, ऐसे व्यक्ति को अपना मानसिक इलाज करना चाहिए।जिसके घर शीशे के है उनको दूसरे के घर पर पत्थर नहीं मारना चाहिए।

वही अबू आजमी द्वारा औरंगजेब को लेकर दिए गए बयान पर भारतीय जनता पार्टी के विधायक आग बबूला हो गए और उन्होंने अपशब्द का प्रयोग करते हुए उत्तर प्रदेश में आने पर देख लेने की धमकी भी दी। उन्होंने कहा कि औरंगजेब आतताई था और सनातन धर्म को चोट पहुंचाने का काम किया है जो भी औरंगजेब की औलाद हैं वह भारत छोड़कर चली जाएं ऐसे लोगों को भारत में नहीं रहना चाहिए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सनातन का परचम लहराते हुए जो महाकुंभ का आयोजन किया उसमें देश-विदेश के लोग भी आकर आत्म शांति के लिए स्नान किए हैं । कुछ लोग वोट के खातिर महाकुंभ के स्नान में भी नहीं जा पाए।

Tags:    

Similar News