Chandauli News: पड़ोसी बना हैवान,घर में सोई हुई मासूम का अपहरण कर किया दुराचार

Chandauli News: ग्रामीण आक्रोशित होकर पड़ोसी हैवान की गिरफ्तारी के लिए लीलापुर रेलवे क्रॉसिंग के पास नेशनल हाईवे 19 को जाम कर दिया।पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बूझकर मामला शांत कराया।;

Update:2025-03-15 19:27 IST

Chandauli News (Image From Social Media)

Chandauli News: जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की 8 वर्षीय मासूम के साथ उसी गांव का पड़ोसी होली के रात घर में सोई हुई बच्ची को उठाकर सुनसान स्थान पर ले जाकर रेप करने के बाद जान से मारने की धमकी देने के कारण दर्द से कराह रही बच्ची घर में सो गई, जब शनिवार को दोपहर तक नहीं उठी तो परिजन उसे जागने के लिए गए तो बुखार से कांप पर रही थी और दर्द से कराह रही थी।परिजनों ने जब बीमारी पूछा तो कुछ भी नहीं बताई जब उसके कपड़े में लगा खून देखा गया तो परिजनों ने डांट के साथ पूछताछ किया तो लड़की फूट-फूट कर रोने लगी और आप बीती बताइ। इसके बाद ग्रामीण आक्रोशित होकर पड़ोसी हैवान की गिरफ्तारी के लिए लीलापुर रेलवे क्रॉसिंग के पास नेशनल हाईवे 19 को जाम कर दिया। सूचना के बाद तत्काल पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और ग्रामीणों को समझाकर मामला शांत कराया।

सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर अपराधी को गिरफ्तारी के लिए थाने की दो टीम तथा एक टीम क्राइम ब्रांच की जुट गई। पीड़िता को अस्पताल में लाकर उपचार कराते हुए उसका मेडिकल कराया जा रहा है।

इस संबंध में सीओ सदर राजेश कुमार राय ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के एक गांव की 8 वर्षीय नाबालिग बच्ची अपने परिजनों के साथ होली के रात घर में सोई थी गरीबों के कारण दरवाजा नहीं होने से पड़ोसी उसके घर में घुसकर बच्ची को गोद में उठाकर सुनसान स्थान पर ले जाया गया उसके साथ दुराचार करने के बाद उसे धमकाया कि कुछ भी बताओगी तो तुमको तुम्हारे परिवार को मार डालेंगे।

पीड़िता किसी तरह अपने घर में पहुंची और डर से चुपचाप सो गई और कुछ भी नहीं बताइ। जब शनिवार को दोपहर तक वह सोती रही तो परिजनों को चिंता हुई उसे जगाने गए तो बुखार से कांप रही थी और कुछ भी बात नहीं रही थी। परिजनों बताया कि जब कड़ाई से पूछा तो फूट फूट कर रोने लगी और उसके कपड़ों में ब्लड के निशान मिले इसके बाद परिजन आक्रोशित हो गए।सूचना पर तत्काल मुकदमा लिखकर अपराधी की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए तीन टीम लगाई गई है।

Tags:    

Similar News