चिकित्सा शिक्षा बोर्ड का हो रहा गठन, मेडिकल कॉलेजों में देंगे ई-मेडिकल सुविधाएं: आशुतोष टंडन

उत्तर प्रदेश के योगी सरकार के चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन ने सोमवार (23 अक्टूबर) को राजधानी में प्रेस कॉन्फ्रेंस  आयोजित की। जिसमें उन्होंने पिछले 6 महीने का लेखा-जोखा पेश किया। चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने प्रदेश में सरकार द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए जा रहे कामों को लेकर चर्चा की।

Update:2017-10-23 17:17 IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के योगी सरकार के चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन ने सोमवार (23 अक्टूबर) को राजधानी में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। जिसमें उन्होंने पिछले 6 महीने का लेखा-जोखा पेश किया। चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने प्रदेश में सरकार द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए जा रहे कामों को लेकर चर्चा भी की।

मंत्री आशुतोष टंडन का बयान

-सभी मेडिकल कालेजों में निर्माण और खरीद ई टेंडरिंग से हो रही है।

-गोरखपुर एम्स को लेकर काम तेजी से चल रहा है और सरकार हर तरह से मदद कर रही है।

-मेडिकल एजुकेशन स्ट्रेटिजी सेल बना।

-डायरेक्टर पीजीआई का दल गोरखपुर और वीसी केजीएमयू की टीम आगरा।

डायरेक्टर लोहिया की टीम कानपुर गई थी।

-राजकीय मेडिकाल में सुधार के लिए जायज़ा लेने गए टीम। स्टडी कर के रोड मैप तैयार हो रहा है

ई-मेडिकल सुविधाएं

-पिछले डेढ़ दशक में इस तरफ ध्यान नही दिया गया।

-राजकीय मेडिकल कॉलेजों में मूलभूत सुविधाओं के लिए यूपी सरकार ने 10 कमेटी बनाई हैं।

-सभी राजकीय मेडिकल कॉलेज व संस्थान में ई-मेडिकल सुविधाएं देने जा रहे हैं

-आगरा झांसी कानपुर गोरखपुर समेत 6 कॉलेज से शुरू करने जा रहे है।

-सभी स्टाफ, केस, हिस्ट्री सब का लेखा-जोखा ऑनलाइन रखा जाएगा।

-अब एसजीपीजीआई में रोबेटिक सर्जरी होगी।

-चिकित्सा शिक्षा बोर्ड का गठन हो रहा है।

Similar News