लखनऊ: ऑनलाइन रजिस्ट्री में आने वाली कानूनी बाधा और व्यवहारिक दिक्कतों को दूर करने की वकीलों ने मांग की है। सोमवार को इस मसले पर वकीलों ने सहायक महानिंबधक, प्रथम को एक पत्र प्रेषित किया है। रायल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नयन सिंह राठौर की ओर से जारी इस पत्र में ऑनलाइन रजिस्ट्री को फुलप्रुफ बनाने की मांग की गई है।
वहीँ तब तक ऑफ़ लाइन रजिस्ट्री की प्रक्रिया का विकल्प खुला रखने की बात कही गई है। ताकि स्टाम्प शुल्क के जरिए राजस्व की अधिकतम प्राप्ति हो सके। इस आशय की जानकारी एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी और वकील करुणा शंकर तिवारी ने दी है।