Jhansi News : मुफ्ती को छुड़ाने के मामले में पुलिस ने परवेज को किया गिरफ्तार, कई हिरासत में

Jhansi News : कोतवाली थाना क्षेत्र के अलीगोल खिड़की के सलीम बाग मोहल्ले में विदेशी फंडिग के मामले में पकड़े गए मुफ्ती खालिद को छुड़ाने के आरोप में पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर लिया है

Report :  Gaurav kushwaha
Update:2024-12-14 22:16 IST

Jhansi News : कोतवाली थाना क्षेत्र के अलीगोल खिड़की के सलीम बाग मोहल्ले में विदेशी फंडिग के मामले में पकड़े गए मुफ्ती खालिद को छुड़ाने के आरोप में पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि इसी मामले में कई लोग पुलिस की हिरासत में है। इन लोगों की फोटों के आधार पर पहचान की जा रही है। पहचान के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रही है। वहीं, कोतवाली थाना क्षेत्र के अतिसंवेदनशील मोहल्लों में होने वाली हरगतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।

मालूम हो कि दो दिन पहले एनआईए और एटीएस ने विदेशी फंडिग के मामले में स्थानीय पुलिस के सहयोग से कोतवाली थाना क्षेत्र के अलीगोल खिड़की मोहल्ले के सलीम बाग में रहने वाले मुफ्ती खालिद के घर पर छापा मारा था। छापे के दौरान एटीएस और एनआईए की टीम ने खालिद को पकड़ लिया था। तभी कुछ लोगों ने टीमों पर हमला करके खालिद को छुड़ा लिया था। इस मामले में कोतवाल शैलेंद्र सिंह ने 12 नामजद व सौ से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था।

इस मामले को पुलिस महानिदेशक ने गंभीरता से लेते हुए एडीजी कानपुर जोन के कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इन निर्देशों के तहत एडीजी कानपुर जोन आलोक कुमार सिंह, एसएसपी सुधा सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया था। शुक्रवार को एसएसपी ने अतिसंवेदनशील मोहल्लों का भी भ्रमण किया था। इन मोहल्लों में होने वाली हरगतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए थे।

वहीं, नवाबाद थाना पुलिस ने मुफ्ती खालिद को छुड़ाने के आरोप में मुकरयाना मोहल्ले में रहने वाले परवेज को गिरफ्तार कर लिया है। देरशाम परवेज का डॉक्टरी परीक्षण कराया गया। इसके बाद उसे जेल भेजा गया। एसपी सिटी का कहना है कि मुकदमे में 11 आरोपियों की पहचान हुई थी। इनमें परवेज शामिल था। कई लोग पुलिस की हिरासत में हैं। इनकी पहचान वीडियों के आधार पर हो रही हैं।

फॉलोवरों को ट्रेन को पटरी से उतारने के लिए उकसाया गया

पुलिस सूत्रों का कहना है कि ऑनलाइन माध्यम से दीनी तालीम देने वाले कई लोगों के ऐसे वीडियो भी सामने आए, जिसमें फॉलोवरों को ट्रेन को पटरी से उतारने के लिए उकसाया गया। जिसमें झांसी के कुछ युवा भी शामिल है। झांसी और कानपुर में ट्रेन पलटाने की साजिश के पीछे एटीएस को मदरसा कनेक्शन के भी सुराग मिले हैं। ऑनलाइन माध्यमों का इस्तेमाल करके युवाओं का ब्रेन वॉश किया जाता है। इसके जरिये कट्टरपंथी बने युवाओं का देश विरोधी कार्यों में इस्तेमाल होता है। तीन माह के दौरान साबरमती एक्सप्रेस, कांलिदी एक्सप्रैस जैसी अहम ट्रेनों को पलटाने की कोशिश हुई है। वंदेभारत पर भी पथराव हुआ। इसकी जांच एनआईए और एटीएस के साथ आईबी कर रही है। सूत्रों का कहना है कि दोबारा भी एनआईए टीम यहां जांच के लिए आ सकती है।

मुफ्ती के ऑनलाइन मदरसा में 3600 फॉलोअर

मुफ्ती के ऑनलाइन पर चल रहे मदरसा में करीब 3600 फॉलोअर हैं। यूटयूब पर दारुल उलूम फारुकिया चैनल पर दीनी तालिम के वीडियो अपलोड करता था। अब तक इस यूट्यूब चैनल को देखने के लिए 1.73 लाख लोग आ चुके हैं। मुफ्ती के फॉलोअर ईरान, इराक औऱ सीरिया में भी है। यूपी एटीएस इस चैनल की जांच कर रही है।

Tags:    

Similar News